back to top
16 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga के संस्कृत कॉलेज पचाढ़ी में छात्रों का नामांकन होगा रद, नहीं भर पाएंगे परीक्षा फार्म

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

केवटी, देशज टाइम्स। बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय, पचाढ़ी में मंगलवार को कक्षा में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति विषय पर अभिभावक व छात्र सह शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया (Enrollment of students in Sanskrit College Pachadhi will be canceled) गया।

अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. दिनेश झा ने की । संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. त्रिलोक झा ने किया। संगोष्ठी की शुरुआत डा.राजकिशोर मिश्र एवं डा संतोष कुमार पाठक के वैदिक मंगलाचरण व दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती, बाबा साहेब राम एवं सियाराम दास जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत के ऋषि, महर्षि की परंपरा के संरक्षण संवर्धन एवं समाज के हित को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय की स्थापना बाबा साहेब राम के नाम पर संत सियाराम दास जी ने की। वर्तमान में इस महाविद्यालय में परंपरागत विषय में व्याकरण, साहित्य, ज्योतिष एवं वेद -कर्मकांड के साथ-साथ आधुनिक विषय में हिन्दी,अंग्रेजी,समाजशास्त्र, कंप्यूटर लैब के शिक्षण की व्यवस्था है।

महाविद्यालय में खेल मैदान के साथ आधुनिक खेल की समुचित व्यवस्था है। विद्यार्थी वर्ग में नियमित उपस्थित होकर अध्यापन के साथ अन्य गतिविधियों का लाभ लेकर अपना एवं समाज का हित करने में सहभागिता दें।

उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि वें अपने बच्चों को कक्षा में नियमित उपस्थित होने के लिए प्रेरित करें। कहा कि यदि विद्यार्थी तीन दिनों तक महाविद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने व पचहत्तर प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर नामांकन रद्द व परीक्षा फार्म नहीं भरने दिया जाएगा।

संगोष्ठी को मदन मंडल, राधेश्याम मिश्र,लालबाबू, राजा मंडल, डा. पुष्पा कुमारी, डा. राजकिशोर मिश्र, डा. प्रबोध नारायण ठाकुर, डा.अनिता कुमारी, डा.संतोष कुमार पाठक सहित अन्य कई ने संबोधित किया। संगोष्ठी का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

यह भी पढ़ें:  Alert: 6 घंटे तक Darbhanga में बड़ा पावर कट! – जानें डिटेल्स
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें