जाले, दरभंगा। बीपीएससी से चयनित स्तुति कुमारी ने सोमवार को उत्क्रमित प्लसटू उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्या, राढ़ी पश्चिमी, जाले में हेडमास्टर (HM) पद का कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने छात्राओं से संवाद कर अपनी नई जिम्मेदारी का आगाज़ किया।
पाग, चादर और ज़िम्मेदारी
एक सादे समारोह में पूर्व प्रभारी एचएम विक्रमादित्य कुमार झा ने विद्यालय परिवार, जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व विद्यालय शिक्षा समिति की मौजूदगी में नवपदस्थापित एचएम को पाग व चादर पहनाकर सम्मानपूर्वक प्रभार सौंपा।
प्रभारी एचएम ने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा –
“सरकार व समाज को आपसे काफी उम्मीदें हैं। हमें पूरा भरोसा है कि आप इन उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगी।”
शिक्षकों ने जताई खुशी
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका नूतन कुमारी, रेखा कुमारी, शिक्षक रंजीत चौपाल, मो. अली, मुस्तकीम अंसारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे और स्तुति कुमारी को बधाई दी।
एक युग का अंत: संतोष गुप्ता की विदाई
इस मौके पर विद्यालय में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत शिक्षक संतोष गुप्ता का स्थानांतरण बक्सर हो गया। उन्हें भी मिथिला परंपराओं के अनुसार पाग-चादर ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई। संतोष गुप्ता 6वीं से 8वीं कक्षा में पढ़ा रहे थे और छात्र-छात्राओं में काफ़ी लोकप्रिय थे।
Deshaj Highlights —
स्तुति कुमारी ने प्लसटू कन्या विद्यालय, जाले में संभाली HM की जिम्मेदारी
स्वागत समारोह में पाग-चादर से हुआ सम्मान
BPSC चयनित 27 एचएम जाले प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में ले रहे हैं योगदान
संतोष गुप्ता का बक्सर तबादला, 10 वर्षों से विद्यालय में थे कार्यरत