मनीगाछी | सिद्धपीठ वाणेश्वरी भगवती मंदिर में हुई चोरी के एक माह बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) के कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल, कार्रवाई की मांग
https:/news/bihar/darbhanga/big-theft-of-lakhs-of-rupees-in-vaneshwari-temple-of-darbhanga/146422/
बीते 20-21 फरवरी की रात मंदिर में चोरी हुई थी, लेकिन अब तक मामले का कोई खुलासा नहीं हुआ।
अनशन पर बैठे एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य मंडल एवं रमेश बाबा ने आरोप लगाया कि –
- पुलिस प्रशासन इस मामले में पूरी तरह उदासीन बना हुआ है।
- जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक अनशन जारी रहेगा।
- स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करनी होगी।
समाज के विभिन्न वर्गों का समर्थन
https:/news/bihar/darbhanga/big-theft-of-lakhs-of-rupees-in-vaneshwari-temple-of-darbhanga/146422/
मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।
इस मौके पर मौजूद मंदिर के पुजारी प्रवीण पाठक, मुकेश पाठक, और एमएसयू के अजय कुमार साहू, राकेश मिश्रा, परमानंद यादव, संजीव झा समेत कई लोग प्रदर्शन में शामिल हुए।
विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
विधायक ललित कुमार यादव ने इस मामले को बिहार विधानसभा में उठाया और सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय प्रशासन पर बढ़ा दबाव, जल्द होगी कार्रवाई?
https:/news/bihar/darbhanga/big-theft-of-lakhs-of-rupees-in-vaneshwari-temple-of-darbhanga/146422/
एक महीने से पुलिस की सुस्ती को देखते हुए अब प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। अनशन और बढ़ते विरोध को देखते हुए संभावना है कि पुलिस जल्द ही जांच में तेजी लाएगी।