back to top
5 जुलाई, 2024
spot_img

दरभंगा के सभी प्रखंडों के 50 पंचायतों का लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 में चयन, गांवों के हर घर को मिलेंगे दो-दो डस्टबीन

spot_img
Advertisement
Advertisement
दरभंगा के सभी प्रखंडों के 50 पंचायतों का लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 में चयन, गांवों के हर घर को मिलेंगे दो-दो डस्टबीन
दरभंगा के सभी प्रखंडों के 50 पंचायतों का लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 में चयन, गांवों के हर घर को मिलेंगे दो-दो डस्टबीन

रभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया और केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा ने संयुक्त रूप से स्वच्छ भारत मिशन/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-फेज 2 के अन्तर्गत आज केवटी प्रखंड के ननौरा ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया।

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त की ओर से ननौरा ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन कचड़ा प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया गया। साथ ही घरेलू स्तर पर वितरित किये गयेदरभंगा के सभी प्रखंडों के 50 पंचायतों का लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 में चयन, गांवों के हर घर को मिलेंगे दो-दो डस्टबीन डस्टबीन का प्राथमिक स्तर पर कचड़े के अलगाव के साथ प्रत्येक वार्ड पर निर्धारित एक ठेला रिक्सा से घर-घर से कचड़ा कलेक्शन और उनको तय डस्टवीन में अलग-अलग रखने का डेमो भी किया गया।

इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के प्रारंभ में दरभंगा जिला के सभी प्रखंडों के कुल 50 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इनमें केवटी प्रखंड के ननौरा ग्राम पंचायत में इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया है।

दरभंगा के सभी प्रखंडों के 50 पंचायतों का लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 में चयन, गांवों के हर घर को मिलेंगे दो-दो डस्टबीनउन्होंने बताया कि शहरों की तरह गांव में भी हर घर में दो डस्टबीन दिया जाएगा। चौक-चौराहे पर सामुदायिक डस्टबीन लगाया जाएगा। साथ ही घर से निकलने वाले कचरे को प्रत्येक वार्ड पर निर्धारित ढेला, रिक्शा व ई-रिक्शा की मदद से कचरा प्रसंस्करण इकाई पर लाया जाएगा और समुचित निपटान किया जाएगा।

दरभंगा के सभी प्रखंडों के 50 पंचायतों का लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 में चयन, गांवों के हर घर को मिलेंगे दो-दो डस्टबीनइस अवसर पर उपस्थित विधायक मुरारी मोहन झा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से स्वच्छता के नये-नये आयामों की चर्चा की।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री रौशन ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व तरल अपशिष्ट में Biodegradeable और Non Biodegradable की चर्चा करते हुए लोगों के समक्ष रखा। साथ ही उन्होने तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर बताते हुए कहा कि Grey Water और उसका प्रबंधन के बारे में लोगो को जानकारी दी।

इस अवसर पर केवटी के प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, उप प्रमुख धर्मशीला देवी, जिला परिषद सदस्य शशि रानी, ग्राम पंचायत- ननौरा की मुखिया रंजुला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी, जिला समन्वयक हसनैन अनवर, प्रभाष चंद्र, जिला सलाहकार संदीप कुमार, त्रिलोक नाथ झा व समीपवर्ती पंचायतों के मुखिया व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Traffic DSP Rahul Kumar उतरे सड़क पर, लोहिया चौक पर बांटे हेल्मेट, कहा-पहना करो

प्रभास रंजन, दरभंगा ट्रैफिक थाना की ओर से बृहस्पतिवार को साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी...

कुशेश्वरस्थान में हर घर होगा फॉर्म संग्रह, सेविका-सहायिका को मिला टास्क

कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा), देशज टाइम्स। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए विशेष गहन...

Higher Education Reform| राज्यपाल और सीएम नीतीश की राजभवन में मुलाकात, रिजल्ट भी तत्काल, बदले गए इस विश्वविद्यालय के कुलपति, बाकी की बारी जल्द!

CM नीतीश और राज्यपाल की अहम मुलाकात: कुलपति की नियुक्ति पर सीएम-राज्यपाल आमने-सामने? जानिए...

Online Fraud में उड़ गए थे ₹72,000 – Darbhanga Cyber Police Team ने वापस दिलवाया – पढ़िए कैसे हुआ चमत्कार

साइबर ठगी के बाद भी मिला पैसा वापस! दरभंगा पुलिस ने दिलाई 72 हजार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें