दरभंगा। अब दरभंगा जिला के बेवसाइट पर संधारित निर्णयों को घर बैठे पढ़ सकते हैं। साथ ही, उसकी कॉपी निकाल सकते हैं। जी हां, यह अभूतपूर्व कार्य करने के साथ कमेटी का भी गठन किया (everything is digital) गया है। पढ़िए पूरी खबर
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में न्याय मंडल दरभंगा की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुद्र प्रकाश मिश्रा ने 2015 से लेकर अभी तक के पारित सभी निर्णयों और अंतिम आदेशों को सिविल कोर्ट दरभंगा के बेवसाइट पर संधारित कर दिया गया है।
अब दरभंगा जिला के बेवसाइट पर संधारित निर्णयों को घर बैठे पढ़ सकते हैं। साथ ही, उसकी कॉपी निकाल सकते हैं। जिला जज श्री मिश्रा ने 43466 निर्णय सह अंतिम आदेश को डिजिटल कर दिया है। इस कार्य के सम्पादन के लिए श्री मिश्रा ने एक कमेटी का गठन किया।
कमेटी के अध्यक्ष प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय अग्रवाल बनाये गए हैं। इस कमिटी में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी गौतम कुमार, सदस्य ध्रीजेंद्र पंतजलि, सदस्य एवं नोडल पदाधिकारी संदीप कुमार सिंह बनाए गए।
इस कमेटी को न्यायालय प्रबंधक मुकेश कुमार, नाजिर रामाकांत चौधरी, नैयाब नाजिर संतोष झा, न्यायालय कर्मी सचिन प्रकाश, मनीष कुमार झा, निहाल अहमद, सवाहुलवाडा, सरज देव सिंह, राहुल कुमार ,बब्लू कुमार, प्रवीण कुमार, भिखारी राय हीरालाल प्रसाद, भूषण कुमार, धीरेंद्र कुमार अख़्तर, नीलमणि कांत तिवारी, प्रशांत कुमार,अनुभव कुमार, रंजीत कुमार, नीरज कुमार, कैलाश कुमार एवं मृतुजा ने न्याय मंडल के डिजिटलीकरण के लिए महती भूमिका निभाई।
पटना उच्च न्यायालय ने वर्ष 2014 के बाद के हुए निर्णयों एवं अंतिम आदेशों को बेवसाइट पर लोड करने का आदेश दिया था। जिला जज श्री मिश्रा ने इस कार्य को गंभीरता से लिया और वर्चुअल कोर्ट अवधि के समय का सदुपयोग कर शुक्रवार को न्याय मंडल के निर्णय एवं आदेश को पूर्णतह डिजिटल कर दिया।अब मुकदमें के पक्षकार अपने घर बैठे बैठे एक किलिक पे निर्णय और आदेश डॉन कर सकते हैं।
You must be logged in to post a comment.