दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निर्देशानुसार ईवीएम और वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी की ओर से किया जाना है।
इसी निर्देश के अन्तर्गत अप्रैल माह का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की ओर से संयुक्त रूप से दरभंगा, समाहरणालय परिसर अवस्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, राकपा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मोहन झा, भाजपा के अशोक नायक, जदयू के एजाज अख्तर खां, सीपीआई के सचिव नारायण जी झा, राजद के जिला महासचिव विष्णु चंद पप्पू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार झा तथा निर्वाचन शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.