CBSE Result 2025: दरभंगा के महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के छात्रों ने लहराया परचम। जहां, दरभंगा के महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान का CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शानदार रिजल्ट आज दरभंगा की शैक्षणिक जगत को नई ऊंचाई पर ले गया।@देशज टाइम्स, दरभंगा।
महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चैयरमैन हीरा कुमार झा ने कहा-
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दोनों के परिणामों में स्कूल के 90% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की भरमार दिखी। CBSE रिजल्ट में टॉपर्स का जलवा छाया रहा। 12वीं में मो. वली ने 90.8% और 10वीं में सत्यम कुमार ने 94.4% अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चैयरमैन हीरा कुमार झा ने सफल बच्चों की उन्नत भविष्य की कामना की।
छात्रों ने उत्कृष्ट अंक से किया दरभंगा को गौरवान्वित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित 2025 के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, वाजितपुर (BMP-13 के निकट, बहादुरपुर, दरभंगा) के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बारहवीं कक्षा (Class 12th Topper List)
बारहवीं कक्षा में सफलता के परचम लहराने वालों में मो.वली – 90.8%, नैवेद्या झा – 89.8%, आमना करीम – 89.6% के साथ शानदार सफलता दर्ज की है।
दसवीं कक्षा (Class 10th Topper List)
सत्यम कुमार – 94.4%, आयुष राज – 93%, अंशिका सिंह – 92.2%, अंकित कुमार – 91.2%, जूही राज – 91.2%, गौरव कुमार सिंह – 90.4%, निशान्त कुमार – 89.2%, अश्वनी आनंद सिंह – 88.8%, प्रियांशु राज – 88%, ० यूसुफ कामरान खान – 87.2% ने शानदार सफलता हासिल की है।
विद्यालय परिवार में उत्साह और गर्व, बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं: हीरा कुमार झा, चैयरमैन
विद्यालय के चैयरमैन हीरा कुमार झा ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर कहा,
“छात्रों की मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों का सहयोग इस सफलता का आधार है। हम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
विद्यालय परिवार में खुशी की लहर
छात्रों की इस उल्लेखनीय सफलता पर विद्यालय की प्राचार्य श्रावणी शिखा, प्रबंधक राजीव कुमार, और प्रशासक अजय झा सहित कई पदाधिकारियों ने हर्ष और गर्व व्यक्त किया। प्रमुख अभिव्यक्ति देने वालों में राज किशोर झा, सरिता श्रीवास्तव, उदय कुमार सिंह, जयंत कुमार झा, बैद्यनाथ झा, हीरेंद्र नारायण चौधरी, विनोद कुमार झा, संजय चटर्जी, आशुतोष कुमार झा, शशांक श्रीवास्तव, तलत प्रवीण, ई. कृष्ण कुमार, ई.अनुपम, कुमार, ई. शांतनु चौधरी शामिल हैं। सभी ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनकी मेहनत को सराहा।
दरभंगा का शैक्षणिक माहौल के उत्थान में बड़ा योगदान
शैक्षणिक स्तर और प्रतिष्ठा और भी ऊंचाई पर टॉप स्कोरर सत्यम कुमार ने 94.4% अंकों के साथ 10वीं में पहला स्थान प्राप्त किया। 12वीं में मो. वली 90.8% के साथ टॉपर रहे। छात्रों की इस सफलता से विद्यालय का शैक्षणिक स्तर और प्रतिष्ठा और भी ऊंचाई पर पहुंची है।
You must be logged in to post a comment.