दरभंगा अब बड़ा बनने जा रहा है। चाहे वायुयान की सैर हो या सड़कों पर सरपट दौड़ते वाहन या फिर रेल की रफ्तार। हर तरफ दरभंगा शान से आगे बढ़ रहा। इसी कड़ी में पहली बार परिवहन विभाग की ओर से चालकों के लिए निःशुल्क आंख जांच और चश्मा का वितरण किया जा रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से इस सराहनीय काम को लेकर शहर के बस चालको मे काफी उत्साह है। जिला परिवहन पदाधिकारी शशिशेखरम ने देशज टाइम्स को बताया कि शहर में दो दिवसीय आंख जांच का शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमे दिल्ली मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड मे 5 फरवरी को और लहेरियासराय स्थित बस स्टैंड मे 6 फरवरी को आंख जांच करने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सिविल सर्जन डा अनिल कुमार की ओर से आधा दर्जन आई स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की डियुटी लगाई गई है।मालूम हो की परिवहन कार्यालय दरभंगा के डीटीओ शशिशेखरम और उप डीटीओ स्नेहा अग्रवाल, मोटरयान निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर पाठक और सतीश कुमार, पल्लवी कुमारी,प्रधान सहायक सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व मे कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को किया जाएगा।