Darbhanga-Kusheshwasthan News | कोसी कमला बलान तथा करेह की संगम धारा पर तिलकेश्वर में अयोध्या, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य प्रांतों और जगहों के पहलवानों का दंगल यहां के स्थानीय लोगों को जल्द देखने को मिलेगा। जब मौका होगा,तिलकेश्वर पंचायत के तिलकेश्वर शिव मंदिर परिसर में मेला का। इस मेले के आयोजन को भव्य बनाने की सभी प्रशासनिक और स्थानीय कमेटी की तैयारी साथ में ग्रामीणों की समुचित सहभागिता के साथ तेजी से चल रही है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga-Kusheshwasthan News | माघी पूर्णिमा के अवसर पर जमेगा दंगल
कुशेश्वरस्थान पूर्वी में माघी पूर्णिमा के अवसर पर तिलकेश्वर पंचायत के तिलकेश्वर शिव मंदिर परिसर में सोमवार को मेला और कुश्ती को लेकर मेला कमिटी और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई। जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया ।
Darbhanga-Kusheshwasthan News | 24 फरवरी से मेला
किसी प्रकार की कठिनाई नही हो इसके लिए पूरे मेला की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। साथ ही अंतरराज्यीय पहलवानों की ओर रे कुश्ती प्रतियोगिता किया जाएगा। इस संबंध में मेला कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर यादव ने बताया कि 24 फरवरी से 28 फरवरी तक लगातार चार दिनों तक विभिन्न राज्यों के पहलवानों की ओर से कुश्ती प्रतियोगिता किया जाएगा।
Darbhanga-Kusheshwasthan News | मिलेगा पुरस्कार
इसमें विजेता पहलवानों को आकर्षक इनाम दिया जाएगा। मेला में रंग-बिरंगे झूले के साथ-साथ और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। कमेटी के सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त करते हुए मेला में सहयोग करने की अपील की है।
Darbhanga-Kusheshwasthan News | संगम पर मेला
जानकारी के अनुसार, हर साल कोसी कमला बलान तथा करेह की संगम धारा पर अवस्थित तिलकेश्वर में अयोध्या, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य जगहों के पहलवानों की ओर से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। साथ ही, लकड़ी से बने विभिन्न प्रकार के सामानों की बिक्री महीनों तक की जाती है l