Darbhanga News | Ghanshyampur News| Kushesh warsthan News | Biraul Subdivision के घनश्यापुर और कुशेश्वरस्थान की पुलिस ने शराब नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए Ghanshyapur के सिसौनी मोड़ वाली खेत में और Kushesh warsthan में Auto से दोनों जगहों से बोरा भर-भर शराब बरामद किया है। साथ ही दोनों ही जगहों से दो तस्करों को गिरफ्तार कर शराब तस्करों की कमर तोड़ दी है, जहां Anti Liquor Campaign के तहत शराब कारोबारी के विरुद्ध दरभंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी है…
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | SSP जगुनाथ रेड्डी की अगुवाई में बड़ी कामयाबी
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी के दिशा निर्देशन में मध्य निषेध को प्रभावी बनाने के लिए और आगामी लोकसभा आम चुनाव -2024, ईद के साथ रामनवमी को स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए अवैध नशीले पदार्थ के निर्माण बिक्री भंडारण परिवहन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत आज जिला के बिरौल अनुमंडल के घनश्यामपुर थाना के थाना अध्यक्ष को दिवा-गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि दिलीप यादव पे. मुक्ति यादव ग्राम पुनहद थाना घनश्यामपुर जिला दरभंगा ने सिसौनी मोड़ के पास एक खेत में अवैध शराब का भंडारण किए हुए हैं और बिक्री करते हैं।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | पुनहद में बड़ी रेड, 112 लीटर विदेशी
इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो छापेमारी के क्रम में 180 ml का 625 बोतल (फ्रूटी) ऑफिसर चॉइस कुल 112 लीटर विदेशी शराब के साथ दिलीप यादव पे. मुक्ति यादव ग्राम पुनहद थाना घनश्यामपुर जिला दरभंगा को गिरफ्तार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है|
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | कुशेश्वरस्थान में ऑटो से 4 बोरा
वही दूसरी तरफ कुशेश्वरस्थान थाना के थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर कुशेश्वरस्थान थाना अन्तर्गत मनोरीपुर वाली सड़क पर एक ऑटो से 4 बोरे में 205 बोतल विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 84.75 लीटर बरामद कर चालक कुशेश्वरस्थान के दुखन यादव के पुत्र मुकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
[the_ad id=”116701″]




