
सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स। सिंहवाड़ा के सिमरी थाना क्षेत्र के जलवार गांव में शनिवार की सुबह एक भैंस को गड्ढे से उठाने के चक्कर में गांव के किसान अनिल कुमार ठाकुर की जान चली गई। मामला, तेलिनिया चौर का है। यहां जेसीबी से बने गड्ढे में अनिल कुमार ठाकुर की भैंस जाकर बैठ गई। इसको उठाने के दौरान पांव फिसलने से अनिल कुमार ठाकुर की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह अनिल भैंस चराने चौर गए थे। यहां भैंस जेसीबी से बने गड्ढे में बैठ गई। उसे निकालने की कोशिश में उनका पैर फिसल गया। इससे वह उसी गड्ढे में डूब गए। बाद में एक ट्रैक्टर चालकी की उनपर नजर पड़ी। वह दौड़कर मदद को पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हल्ला होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को गड्ढे से निकाला। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। वहीं, परिजनों में कोहराम मचा है, जबकि ग्रामीण अनिल कुमार ठाकुर के बारे में चर्चा कर गमगीन हो उठ रहे हैं।