केवटी, देशज टाइम्स। रबी किसान चौपाल कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड की अलग अलग दो पंचायत क्रमशः नयागांव पूर्वी और पिंडारूच पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन (Farmers in Kevti learned how farming is more profitable through scientific method) किया गया।
कृषि प्रौधोगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) दरभंगा की ओर से आयोजित एक दिवसीय किसान चौपाल के माध्यम से कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के हित में कृषि विभाग की ओर से संचालित होने वाले सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दिया।
कहा कि वैज्ञानिक विधि से खेती कर किसान ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके तहत सब्जी और श्रीविधि से अन्य फसलों की खेती करने के लिए भी विशेषज्ञों ने किसानों को उत्प्रेरित किया। कृषि विशेषज्ञों ने कहा कि धान की कटनी के बाद किसान पुआल को खेत में नहीं जलाएं, बल्कि उसका उचित प्रबंधन करें।
वहीं गेहूं की बुआई ,खाद के प्रयोग, सिंचाई, खर पतवार नाशक के उपयोग सहित मिट्टी जांच के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। विशेषज्ञों की टीम में कृषि समन्वयक संजय कुमार, मीना सिन्हा, संजय कुमार, मुरारी मोहन मिश्र ,धनंजय ,आशुतोष कुमार झा आदि के अलावा सहायक तकनीकी प्रबंधक मो. रशीदुल हक आदि शामिल थे। चौपाल में संबंधित पंचायत के किसान सलाहकार के अलावा काफी संख्या में किसान मौजूद थे।