आंचल कुमारी, कमतौल (दरभंगा) देशज टाइम्स| Kamtaul Crime News| कमतौल में मारपीट और शराब बरामदगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की तहकीकात तेज कर दी है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
जमीन विवाद में मारपीट, दो लोग घायल | FIR दर्ज
कमतौल थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में जमीन नापी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में पिता और पुत्र घायल हो गए। पीड़ित ने इस मामले में अपने चाचा समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
क्या है मामला?
मो. अकरम ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि
3 मार्च को उनके चाचा मो. ईसा जमीन की नापी करवा रहे थे।
इसी दौरान उनके पिता सिमाना पर ईंट गाड़ने लगे, जिससे विवाद शुरू हो गया।
इसके बाद चाचा समेत पांच लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी।
घायल पिता-पुत्र को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया।
इलाज के बाद अब प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मामले की जांच अनि सुभाष प्रसाद कर रहे हैं।
134 लीटर विदेशी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार | दूसरा फरार
कमतौल थाना पुलिस ने रतनपुर में छापेमारी कर शराब तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है।
शराब तस्करी की जानकारी और कार्रवाई
2 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी की थी।
134 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई थी।
मौके से दोनों आरोपी फरार हो गए थे।
बुधवार को गौड़ीशंकर ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
दूसरे आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।