केवटी, देशज टाइम्सl केवटी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के बरही गांव में छापेमारी कर मारपीट सहित अन्य कई मामले के दो आरोपित पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया है।
इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गांव के ही विकाऊ दास और उसका पुत्र पप्पू दास को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । दोनों के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी (167/23) दर्ज है।
इधर, पुलिस ने मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के सिंधिया बहपुरा गांव में छापेमारी कर शराब बरामदगी मामले में जब्त वाहन के स्वामी संजीत साह को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ने की है।