Darbhanga News: दोस्त…दोस्त ना रहा…घर में घुसकर पीटा, पिता और बेटे को बनाया बंधक। जहां, घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के (Father and son taken hostage, beaten after breaking into house in Darbhanga) कसरौर बसौली पंचायत क्षेत्र स्थित मुंगरा गांव में हुए मारपीट मामले को लेकर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंगरा गांव निवासी अशोक यादव का आरोप है कि वह अपने आंगन में बैठकर रिश्तेदार से बात जीत कर रहा था इसी दौरान चंद्रवली यादव, दिलखुस यादव, उदगार यादव, विक्रम यादव, गोलू यादव, सिंघेश्वर यादव और सोचत यादव ने मेरे आंगन में घुसकर लाठी और लोहा के सरिया से मार पीटकर करने लगे बीच बचाव करने आई मेरी बेटी पिंकी कुमारी और पत्नि शिव देवी और मेरा भाई मोहन प्रसाद यादव को मारपीट कर घायल कर दिया।
इससे भी मन नही भरा तो मेरे और मेरे बेटे कपिल यादव को गिचते अपने दरवाजे पर बांध कर बंधक बना लिया रास्ते में बचाने आई मेरी बेटी पिंकी गर्भवती को बाल पकड़ खींचता रहा और गले का लोकेट छीन लिया।
डायल 112 पुलिस की सूचना मिलते ही वह लोग मुझे रस्सी खोलकर अपने दरवाजे पर से भगा दिया। वहीं, स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उठकर इलाज के लिए पीएचसी घनश्यामपुर में भर्ती करवाया जहा डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया वही दो लोग अशोक यादव और पिंकी की हालात नाजुक देख उसे डीएमसीएच रैफर कर दिया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि घायल अशोक यादव की ओर से दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।