

घनश्यामपुर | थाना क्षेत्र के आसी गांव में 6 अक्टूबर को हुई मारपीट में घायल वृद्ध वीरेलाल शर्मा की शनिवार सुबह मौत हो गई।
बताया गया कि वे डीएमसीएच से इलाज करवाकर घर लौटे थे, लेकिन सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया।
मारपीट में बेटी भी हुई थी जख्मी
इस घटना में वीरेलाल शर्मा की पुत्री ममता देवी भी घायल हुई थी। मामले को लेकर 10 अक्टूबर को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें गांव के ही नवकांत शर्मा सहित एक दर्जन पुरुष व महिलाएं नामजद हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया
मृतक के इलाज के बाद घर लौटने की जानकारी मिली है। अब इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।








