सतीश चंद्र झा बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव में हुई मारपीट के मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर उसे रविवार को न्यायिक हिरासत (Fierce clash in Benipur Jayantipur of Darbhanga, half a dozen arrested) में भेज दिया गया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News| Benipur News| थानाध्यक्ष चंंद्रकांत गौरी ने बताया
थानाध्यक्ष चंंद्रकांत गौरी ने बताया कि जयंतीपुर दाथ गांव के जरीना खातुन के आवेदन पर मारपीट करने को लेकर सात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया था। इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के मोगरा गांव के तबारक,समसेर, जबकि इसी थाना क्षेत्र के बुढ़ेव इनायतपुर गांव के तावीर, एवं सबीला खातुन जबकि बहेड़ा थाना क्षेत्र के पोहद्दी गांव के दाउद, एवं सकीला खातुन तथा जयंतीपुर दाथ के मैकुल खातुन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।