बेनीपुर। बेनीपुर-दरभंगा पथ में नारबांध के निकट शुक्रवार को मोटरसाइकिल और एटीएम कैश वैन की भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार घायल हो (Fierce collision between bike and ATM cash van, rider’s condition critical) गए।
घायल की पहचान सोनकी ओपी थाना क्षेत्र के जफरा निवासी भुपेश कुमार के रूप में हुई है। जिसे स्थानीय लोगों ने एक निजी वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया है, मगर हालत गंभीर देख वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर डीएमसीएच रेफर कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से घटना के संबंध पूछताछ कर मोटरसाइकिल एंव कैशवैन को अपने कब्जे में ले लिया।