back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Darbhanga के मब्बी Bazar Samiti Chowk पर मोहर्रम में झंडा लगाने को लेकर जमकर विवाद, पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी चोटिल

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। बिरौल में मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर विवाद थमा भी नहीं था कि मब्बी में मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया।

विवाद धीरे धीरे उग्र हो गया। इसको लेकर दौरान दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया है। पथराव में कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए हैं। इसमें मब्बी थानाध्यक्ष को भी चोट लगी हैं।

एसएसपी अवकाश कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि दुष्ट इंसानों को हमलोग चिन्हित कर रहे हैं। छोड़ेंगे नहीं। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, मब्बी थाना क्षेत्र के शिवधारा स्थित बाजार समिति चौक पर मोहर्रम में झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद हो गया है। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया।

एक पक्ष दूसरे पक्ष पर पथराव शुरू कर दिया। जिसे देख दूसरे पक्ष के लोग पथराव करने लगे। जिसमे आधे दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी को चोट आईं। वहीं, पथरबाजी की घटना में सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

वही घटना की सूचना मिलते नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में भाड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वही मामले की गंभीरता को देखते जिलाधिकारी राजीव रौशन तथा एसएसपी अवकाश कुमार खुद घटना स्थल पर पहुंचकर मोनिटरिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा में जब चोरी की मोबाइल का लॉक खुलवाने पहुंचा चोर तो क्या हुआ? पढ़िए

वही मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि शिबधारा में मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ है। सूचना मिलने पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ सहित निकटतम सभी थाना को घटनास्थल पर भेजा गया था।

वहीं, उन्होंने कहा कि नगर पुलिस अधीक्षक मौके पर शांति समिति के लोगो के साथ बैठक कर ही रहे थे कि कुछ असामाजिक तत्वों के लोग बैठक को भंग कर उपद्रव करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी। लेकिन अभी तक चोटिल होने या किसी के सामानों के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें:  कुशेश्वरस्थान के 2000 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क, नई बाइपास सड़क और पुल –चमकेगी बाबा नगरिया की किस्मत

वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि हमलोग अभी सीसीटीवी फुटेज व कैमरा के फुटेज की मदद से असामाजिक तत्वों की पहचान कर रहे हैं। इस घटना में मब्बी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को थोड़ी चोट लगी है।

वहीं, उन्होंने कहा कि जिस जगह झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ है। वैसा नहीं होना चाहिए। झंडा लगाने किसी भगवान या अल्लाह की भावना आहत नहीं होते। इससे दुष्टों की भावना ही आहत हो सकती हैं। दुष्ट इंसानों को हमलोग चिन्हित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा में बस पकड़ने के लिए खड़ी थी छात्रा, दरिंदा बनकर आया मधुबनी का 3 मनचला, की छेड़खानी, पीटा, लूटे कैश, फरार

एसएसपी अवकाश कुमार ने कहायहां पर पहले भी रामनवमी के मौके पर भी झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसे सुलझा लिया गया था। आज जो लोग ऐसा किया है कोई न कोई बात हुई होगी। हमलोग अनुसंधान कर रहे हैं। और, दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।

जरूर पढ़ें

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...

खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी ‘रुसवाई’- ‘रुख’ मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे ‘हम’

स्पेशल स्टोरी- आंचल कुमारी। सावन-भादो में सूखी खिरोई नदी! किसान बोले – 40 साल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें