दरभंगा। जिले के बहादुरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों (Fierce fight between two groups over government land) का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर थानाक्षेत्र के पतोर ओपी अंतर्गत रामभद्रपुर पंचायत के श्रीरामपिपरा में गुरुवार की रात दो गुट एक सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पतोर ओपी थाना पुलिस ने जब कार्रवाई शुरू की, तो इस दौरान एक पक्ष के लोगों का गुस्सा का सामना भी पुलिस को करना पड़ा। उनका आरोप था कि पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एक पुलिसकर्मी को बंधक बना भी लिया। इतना ही नहीं आक्रोशितों का यह भी आरोप था कि उक्त कर्मी ने महिलाओं के साथ गाली-गलौच किया है।
इस दौरान वे लोग पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी करने लगे। मामले को बिगड़ता देख बाद में आसपास के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बंधक पुलिसकर्मी को छुड़ाया। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए।



