Darbhanga News|Kamtaul News| कमतौल में मारपीट, छिनतई, गाली-गलौज, घर में घुसकर हमला, जख्मी करने के मामले में दो एफआईआर रविवार को दर्ज की गई है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की दोनों मामलों की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर (Fierce fight between two parties in Darbhanga, FIR filed) लिया जाएगा।
Darbhanga News|Kamtaul News|
पूनम देवी ने अमीर यादव समेत सात लोगों पर मारपीट और छिनतई की प्राथमिकी
जानकारी के अनुसार, ढढिया निवासी भोगेंद्र यादव की पत्नी पूनम देवी ने अमीर यादव समेत सात लोगों पर मारपीट और छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, कमतौल बहुआरा बुजुर्ग निवासी इक्तेखार अहमद ने मो.असरफ के पर मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन दोनों ही मामलों में, तगादा रूपए मांगनें और सड़क बनाने के दौरान मजदूरों से पंगा लेने में विवाद सामने आया है।
Darbhanga News| Kamtaul News| गले से मंगलसूत्र छीन लिया। वहां से जब भागकर आई तो सभी घर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, ढढिया निवासी भोगेंद्र यादव की पत्नी पूनम देवी ने अमीर यादव समेत सात लोगों पर मारपीट और छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराते कहा है कि नौ मई को बकाया 31 हजार रुपए का तगादा करते ही सभी गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट की। गले से मंगलसूत्र छीन लिया। वहां से जब भागकर आई तो सभी घर पहुंच गए। दरवाजे पर घुसकर देख रोका तो सभी जबरन घर में घुस गए। फिर यहां भी मारपीट की। लूटपाट को अंजाम देते हुए जख्मी कर दिया। जहां, डीएमसीएच में इलाज चला।
Darbhanga News| Kamtaul News| इख्तेखार अहमद ने मो.अशरफ पर मारपीट करने की एफआईआर दर्ज
वहीं, बहुआरा बुजुर्ग के इख्तेखार अहमद ने मो.अशरफ पर मारपीट करने की एफआई आर दर्ज कराई है। कहा कि अशरफ ने उन्हें पीटकर जख्मी कर दिया। कसूर यह था कि शनिवार को करीब चार बजे नशे की हालत में सड़क बना रहे मजदूरों के साथ वह गाली-गलौज कर रहा था। जब मना किया तो लोहे की खंती से वार कर जख्मी कर दिया। इससे मेरा बायां हाथ टूट गया। पैरों में भी जख्म है। डीएमसीएच में इलाज चला है। जहां, दोनों ही मामलों की पड़ताल और तहकीकात कमतौल पुलिस कर रही है।