back to top
17 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| मारपीट, छिनतई, गाली-गलौज, घर में घुसकर हमला, जख्मी

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| कमतौल में मारपीट, छिनतई, गाली-गलौज, घर में घुसकर हमला, जख्मी करने के मामले में दो एफआईआर रविवार को दर्ज की गई है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की दोनों मामलों की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर (Fierce fight between two parties in Darbhanga, FIR filed) लिया जाएगा।

Darbhanga News|Kamtaul News|
पूनम देवी ने अमीर यादव समेत सात लोगों पर मारपीट और छिनतई की प्राथमिकी

जानकारी के अनुसार, ढढिया निवासी भोगेंद्र यादव की पत्नी पूनम देवी ने अमीर यादव समेत सात लोगों पर मारपीट और छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, कमतौल बहुआरा बुजुर्ग निवासी इक्तेखार अहमद ने मो.असरफ के पर मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन दोनों ही मामलों में, तगादा रूपए मांगनें और सड़क बनाने के दौरान मजदूरों से पंगा लेने में विवाद सामने आया है।

Darbhanga News| Kamtaul News| गले से मंगलसूत्र छीन लिया। वहां से जब भागकर आई तो सभी घर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, ढढिया निवासी भोगेंद्र यादव की पत्नी पूनम देवी ने अमीर यादव समेत सात लोगों पर मारपीट और छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराते कहा है कि नौ मई को बकाया 31 हजार रुपए का तगादा करते ही सभी गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट की। गले से मंगलसूत्र छीन लिया। वहां से जब भागकर आई तो सभी घर पहुंच गए। दरवाजे पर घुसकर देख रोका तो सभी जबरन घर में घुस गए। फिर यहां भी मारपीट की। लूटपाट को अंजाम देते हुए जख्मी कर दिया। जहां, डीएमसीएच में इलाज चला।

Darbhanga News| Kamtaul News| इख्तेखार अहमद ने मो.अशरफ पर मारपीट करने की एफआईआर दर्ज

वहीं, बहुआरा बुजुर्ग के इख्तेखार अहमद ने मो.अशरफ पर मारपीट करने की एफआई आर दर्ज कराई है। कहा कि अशरफ ने उन्हें पीटकर जख्मी कर दिया। कसूर यह था कि शनिवार को करीब चार बजे नशे की हालत में सड़क बना रहे मजदूरों के साथ वह गाली-गलौज कर रहा था। जब मना किया तो लोहे की खंती से वार कर जख्मी कर दिया। इससे मेरा बायां हाथ टूट गया। पैरों में भी जख्म है। डीएमसीएच में इलाज चला है। जहां, दोनों ही मामलों की पड़ताल और तहकीकात कमतौल पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में भस्म हो गए जीवन-यापन के जुगाड़, किशुन और गोपी के लिए आग छोड़ गईभारी नुकसान
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें