सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स। स्कूली छात्रों की गुटबाजी को लेकर हुई मारपीट में एक स्कूली छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया। मझौड़ा निवासी यशराज ठाकुर जख्मी हो कर बीच सड़क पर ही गिर गया जिसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बहेड़ा थाना के सामने कुछ छात्र आपस में ही भीड़ गया दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया। मामला, बहेड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों का है जहां दो गुटों में थाना के ठीक सामने जमकर मारपीट हुई। इसमें कई छात्र चोटिल हुए।
वहीं इस दौरान मझौड़ा निवासी यशराज ठाकुर जख्मी हो कर बीच सड़क पर ही गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे बहेड़ा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉ. हरिशंकर ठाकुर ने उनकी प्राथमिक की उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस दौरान पहले पीएचसी पर स्कूली छात्रों एवं अन्य लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की तहकीकात चल रही है।