back to top
23 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News| Hanumannagar News| कोई नाम-ओ-निशां नहीं बचा…आग से 50 घर राख, खुले आसमान के नीचें आ गईं अनायास जिंदगी… ग्रामीणों ने थामा हाथ, चलाएंगें भंडारा

हनुमाननगर का सिनुआरा पंचायत का सीमा मुसहरी गांव। हनुमाननगर के गोढ़ियारी पंचायत का संतपुर गांव। अग्निदेव के कोप से तबाह हो उठा है। यहां के लोगों ने तबाही का नया मंजर आज देखा। सुबह तक जो आशियां खिलखिला रहे थे, अनायास पचास से अधिक घर एकबारगी जलकर राख हो गए। इनका नामो-निशां मिट गया। दिन है, रविवार। जहां, अगलगी की घटना में पचास से अधिक घर यूं खाक में मिल गए, मानों यहां गर्म मिट्‌टी किसी ने उड़ेल डाली हो...।

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Hanumannagar News| कोई नाम-ओ-निशां नहीं बचा…। आग से 50 घर राख हो गए हैं। इन पचास घरों के पीड़ित परिवार, बाल-बच्चे, महिलाएं सब खुले आसमान के नीचें अनायास आ गईं। इनकी खिलखिलाती जिंदगी एकबारगी ठहर गई। हालांकि, आज रात … ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए राहत की व्यवस्था की है। ग्रामीण मिलकर भंडारा चलाएंगें जहां… 

Darbhanga News| Hanumannagar News| फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दोनों जगह आग पर काबू पा लिया। लेकिन,

घटना की सूचना पर तत्परता से पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दोनों जगह आग पर काबू पा लिया। लेकिन, तब तक अधिकतर घरों का सब कुछ खाक हो चुका था। आग इतनी तेज थी कि घरवालों को कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला।

Darbhanga News| Hanumannagar News| सिर्फ जान बचीं, बाकी की उम्मीद, जो भी अपना कुछ था खाक हो गए

वह सिर्फ अपनी जान की रक्षा कर सके। पीड़ितों में राम श्रेष्ठ सदा, राजेंद्र सदा, गरबू सदा, रामबालक सदा, पन्नीलाल सदा, अकलू सदा, मो. जमुनी देवी, मो. बिंदा देवी, सुशील सदा, चुनचुन सदा, छोटकन सदा, हलखोरी सदा, नीलम देवी, रित्रु सदा, भरत सदा, विजय सहनी समेत पचास से ज्यादा लोगों का सब कुछ जलकर खाक हो गया।

Darbhanga News| Hanumannagar News| राहत की उम्मीद है, मगर जो था, शायद ही अब लौटकर आए दोबारा

संतपुर में भी उत्तम यादव, राम सोगरथ यादव, अमीरी यादव, हीरालाल यादव, विद्यानंद यादव, सुमित यादव, अमित यादव एवं रामनरेश भगत के घर जलकर खाक हो गए। अंचलाधिकारी प्रणव प्रखर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। कर्मचारियों को क्षति का आंकलन करते हुए पीड़ितों के आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक के साथ रिपोर्ट देने को कहा गया है। इससे जल्द से जल्द पीड़ितों के खाते में मुआवजा की राशि ट्रांसफर की जा सके।

Darbhanga News| Hanumannagar News| सामुदायिक किचेन और भंडारा चले तो पेट की आग तो कम से कम बुझे

तत्काल राहत देते हुए पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराने की बात हो रही है। मुखिया रवि रंजन कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णकांत चौधरी ने बताया कि पदाधिकारियों से बात हुईं है। सामुदायिक किचेन चलाने पर सहमति हुईं है। स्वयंसेवी संस्थाएं भी पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए संपर्क कर रहे हैं। रविवार की रात ग्रामीण स्तर से पीड़ितों को भोजन कराने का प्रयास किया जा रहा है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -