back to top
26 अगस्त, 2024
spot_img

लहेरियासराय गुदरी बाजार में स्थाई बनाम फुटपाथ-बड़ा बवाल! लाठी-डंडे चले, मारपीट, लूटपाट-2 घंटे तक जाम

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा गुदरी बाजार में बवाल! गुदरी बाजार बना रणक्षेत्र! स्थाई बनाम फुटपाथ दुकानदार की भिड़ंत, खून-खराबा, 5 घायल। सड़क जाम और रोड़ेबाजी! दरभंगा गुदरी बाजार में मारपीट, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा। फुटपाथ बनाम स्थाई दुकानदार! दरभंगा गुदरी बाजार में लाठी-डंडे चले, 2 घंटे तक जाम। मारपीट, लूटपाट और जाम! दरभंगा के गुदरी बाजार में दुकानदारों के बीच खूनी संघर्ष@प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स।

बड़ा हंगामा: गुदरी बाजार में मारपीट, हंगामा, 5 जख्मी –लहेरियासराय पुलिस ने एक को दबोचा

दरभंगा/देशज टाइम्स। दरभंगा (Darbhanga) के लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित गुदरी बाजार (Gudri Bazar) में मंगलवार सुबह स्थायी दुकानदारों और फुटपाथी दुकानदारों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) भेजा गया। इलाज के बाद सभी घायलों को घर भेज दिया गया।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

मंगलवार सुबह शिव गंगा और गंगा सागर साड़ी एवं रेडीमेड सूट दुकान के मालिक दुकान खोलने पहुंचे। दुकानों के सामने पहले से कई सब्जी विक्रेताओं के ठेले खड़े थे। दुकानदारों ने इन्हें हटाने को कहा। इसी बात पर बहस शुरू हो गई और फुटपाथ दुकानदार आक्रोशित हो उठे।

यह भी पढ़ें:  बिरौल के कृष्ण हत्या कांड में 2 लोग गिरफ्तार, कहां है बलराम! तनाव और असुरक्षा की जद में बिरौल

आवेदन के अनुसार, थोड़ी ही देर में रौनक कुमार, रोशन साह, सोनू सहित लगभग 10–15 लोग एकत्र हुए और पहले रोड़ेबाजी की। इसके बाद वे दुकान में घुस गए और पंकज कुमार, सचिन कुमार, रंजीत कुमार वर्मा, विभा देवी सहित कई लोगों को बुरी तरह पीट दिया।

पांच जख्मी, बाजार में दिखी 2 घंटे नाराजगी, जाम

पांचों घायलों को पुलिस ने तुरंत डीएमसीएच (DMCH) पहुंचाया। इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। मारपीट से नाराज दुकानदारों ने गुदरी बाजार की सड़क को करीब 2 घंटे तक जाम कर दिया। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हुई।

लहेरियासराय पुलिस की तत्पर कार्रवाई

जैसे ही लहेरियासराय थाने को सूचना मिली, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने तत्काल कार्रवाई की। वे दरोगा अमित कुमार, रजनीश कुमार, पीयूष कुमार, एएसआई बालाकांत कुमार, मुन्ना कुमार और राजेश्वर कुमार सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और लोगों को समझाकर जाम हटवाया

यह भी पढ़ें:  शादी के लिए कुछ भी...आटा चक्की गई थी किशोरी-3 दिन बाद होटल से बरामद

गिरफ्तारी और प्राथमिकी दर्ज

शिवगंगा दुकान के प्रोपराइटर अशोक महतो (स्व. रामकृपाल महतो के पुत्र) ने पवन कुमार साह, रौनक कुमार, रोशन साह, सोनू सहित 10–15 लोगों पर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया

पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना स्थल पर मौजूद पवन कुमार साह को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।

फुटपाथ दुकानदारों का पक्ष…सहमति से ही ठेला

वहीं फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि वे स्थायी दुकानदारों की सहमति से ही दुकान के सामने ठेला लगाते हैं। उनका आरोप है कि स्थायी दुकानदार दबाव बनाकर उन्हें हटाना चाहते थे, जिससे विवाद बढ़ा।

यह भी पढ़ें:  चारपहिया गाड़ी...अधेड़ की जांघिया-गंजी में लाश फेंककर चली गईं!...कमतौल में रहस्यमयी मौत!

प्रशासन की चुनौती

यह घटना बताती है कि दरभंगा नगर प्रशासन (Bihar Police) के लिए बाजार व्यवस्था और सड़क अतिक्रमण अभी भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। स्थायी दुकानदारों और फुटपाथ विक्रेताओं के बीच सड़क जाम, झगड़ा और मारपीट जैसी घटनाएं आम हो रही हैं, जिन पर कड़ी निगरानी और ठोस नीति की आवश्यकता है।

गुदरी बाजार कांड दरभंगा के लिए एक बड़ा सबक

गुदरी बाजार कांड दरभंगा के लिए एक बड़ा सबक है। एक ओर स्थायी दुकानदारों की परेशानी है, जिन्हें ठेलों से दिक्कत होती है। दूसरी ओर फुटपाथ विक्रेता हैं, जिनकी रोज़ी-रोटी इसी पर टिकी है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और नगर निगम को चाहिए कि वे दोनों पक्षों के बीच समझौते का रास्ता निकालें, ताकि व्यापारिक माहौल और शांति कायम रह सके।

जरूर पढ़ें

Bihar Revenue Maha Abhiyan | बिहार सरकार का बड़ा आदेश –हर रैयत का आवेदन तुरंत होगा स्वीकार –अधिकारियों की मनमानी खत्म!

बिहार सरकार का बड़ा आदेश – अब किसी भी किसान का आवेदन शिविर में...

Darbhanga Navodaya Vidyalaya के छात्र जतिन की रहस्यमयी मौत! आ गई जांच रिपोर्ट, जानिए क्या हुआ खुलासा, क्या है जांंच टीम की रिपोर्ट

दरभंगा के केवटी नवोदय विद्यालय में छात्र की रहस्यमयी मौत! जांच में क्या-क्या हुआ...

बिरौल के कृष्ण हत्या कांड में 2 लोग गिरफ्तार, कहां है बलराम! तनाव और असुरक्षा की जद में बिरौल

बिरौल में छात्र हत्या कांड! छात्र कृष्ण मंडल की हत्या का राज़ खुला! पिता...

Darbhanga Power Cut Alert | बुधवार को 3 फीडर रहेंगे घंटों बंद! – जानिए आपके इलाके पर असर–देखिए पूरी लिस्ट

Darbhanga Power Cut Alert | दरभंगा अलर्ट! 27 अगस्त को कई इलाकों में बिजली...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें