back to top
17 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| Tektar Market में धक्का, घर में घुसकर पीटा…Threatened To Kill, महिला समेत 7 पर FIR

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| Tektar Market में धक्का, घर में घुसकर पीटा…Threatened To Kill, महिला समेत 7 पर FIR| जहां, कमतौल का बड़ा मार्केट है टेकटार मार्केट। यहां, एक मोबाइल दुकान पर मारपीट (Fighting in Darbhanga Tektar Market, FIR against 7) की वारदात की पड़ताल में स्थानीय पुलिस जुटी है। कारण, मोबाइल दुकान पर रगड़ा के बाद घर में घुसकर भीषण मारपीट की वारदात हुई है। पुलिसिया तहकीकात तेज है।

Darbhanga News|Kamtaul News|मारपीट में सात लोगों पर घर में घुसकर मारपीट की एफआईआर

जहां, मारपीट में सात लोगों पर घर में घुसकर उत्पात मचाने व मारपीट की एफआईआर थाने में (Fighting in Darbhanga’s Tektar Market, FIR) दर्ज हो चुकी है। मामला, दुकान के गेट पर अनिता देवी के धक्का देने से जुड़ा है। जहां, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया, मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तहकीकात के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Darbhanga News|Kamtaul News|पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार, दुकान पर धक्का मारने के बाद निकासी निवासी सूरज कुमार ने धरमपुर निवासी अजय कुमार के पुत्र सोनू चौधरी, पत्नी अनिता देवी समेत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा है कि घर में घुसकर मारपीट इन नामजदों ने मारपीट की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Darbhanga News|Kamtaul News| जब दादा इस बारे में बात करने गए तो उनके साथ भी नामजदों ने मारपीट की

दर्ज मामले में बताया गया है कि मामला, मंगलवार का है। जहां, टेकटार मार्केट स्थित एक मोबाइल दुकान के गेट पर अनिता देवी ने धक्का दे दिया। इसकी जानकारी उन्होंने अपने दादा को दिया। वहीं, जब दादा इस बारे में बात करने गए तो उनके साथ भी नामजदों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।

Darbhanga News|Kamtaul News| पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया,

बाद में सभी जबरन घर में घुसकर भी मारपीट की। जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गए। आए दिन होने वाली घटनाओं को लेकर कुछ दिन पूर्व ग्राम कचहरी में पंचायती भी हुई थी। लेकिन, मामले को गंभीरता से नहीं लेना महंगा पड़ गया। अब मामला, थाने तक पहुंच गया है। जहां,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया, एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में शमशान से लौटे ‘ जिंदा ’ फिर वापस पहुंचे ‘ मुर्दा ’, क्या है पूरा मामला पढ़िए पूरी रिपोर्ट
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें