केवटी, देशज टाइम्स। केवटी प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुए मारपीट की विभिन्न घटनाओं को लेकर 21 लोगों के विरूद्ध केवटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कदमटोली गांव निवासी दिनेश यादव की पत्नी मीना देवी ने विजय यादव, प्रभात यादव, प्रवीण यादव, प्रशांत यादव, श्याम सुंदर यादव, प्रमोद यादव, मम्पी यादव, नथुनी यादव, चंद्रवीर यादव, अजय यादव, नन्दलाल यादव सहित 16 लोगों के विरुद्ध गाली गलौज व मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है।
घटना का कारण पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद बताया गया है। वहीं छतवन गांव निवासी विनय कुमार ने सदर थाना क्षेत्र के छोटाईपट्टी गांव निवासी आशीष झा उर्फ मंचून झा, हरिओम सिंह, श्रेष्ठ सिंह व शिवम् सिंह सहित 5 लोगों पर मारपीट व अन्य आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस ने उक्त दोनों मामले की जांच शुरु कर दी है।