Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर में बुधवार को जमकर दो पक्षों में खून-खराबा हो गया। विवाद खेत से सब्जी चोरी करने को लेकर उठा लेकिन ऐसा बड़ा बबंडर बन गया कि दो पक्षों में ताबिया और टेंगरी से हिंसक झड़प हो गई। इस आपसी विवाद और मारपीट में एक महिला समेत दो पुरुषों की हालत नाजुक बन गई।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| एक ने दूसरे पक्ष पर ताबिया और टेंगरी से हमला बोला,अंगुली कटे
जानकारी के अनुसार, सब्जी चोरी के इल्जाम में घनश्यामपुर थाना क्षेत्र का तुमौल पंचायत अखाड़ा बन गया। यहां के गोढहेल गांव में चोरी के मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि दो पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्ष खुलकर मारपीट की। इसमें बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबिया और टेंगरी से वार से काट डाला।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| किसी की कटी अंगुली, किसी का फटा सर, डीएमसीएच रेफर
इसमें एक महिला रेणु देवी के हाथ की अंगुली कट गई। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, प्रह्लाद भारती और प्रकाश भारती का सर फट गया है। तीनों को फिलहाल सीएचसी घनश्यामपुर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेणु देवी और प्रहलाद भारती और प्रकाश भारती को डीएमसीएच रेफर कर दिया है।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| डायन डायन बोलकर जमकर मारपीट
मामला की शुरूआत बमबम भारती के घर के पास की खलिहान से हुई जहां प्रहलाद भारती का खेत और खलिहान है। इसमें वह सब्जी उपजाते हैं। मगर, चोरों की नजर इस खेती पर टिकी है। महंगाई के मौसम में सब्जी की लगातार चोरी हो रही थी। इसी बात को लेकर रेणु देवी के साथ बमबम भारती, अजय भारती, मनोज भारती, अशोक भारती, राधा देवी, विद्यानंद भारती, लालमुनी देवी ने उसे पकड़ कर डायन डायन बोलकर जमकर मारपीट की।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने देशज टाइम्स को बताया
वहीं, जख्मी रेणु देवी ने स्थानीय थाना में मारपीट करने की एफआईआर दर्ज कराने की शिकायत की है। घटना कि पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट क्यों हुई। इसकी जांच चल रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।