Darbhanga News | Biraul News | बिरौल के नौडेगा में पिंकी की हत्या कर लाश जला रहे थे ससुराल वाले….7 लोगों पर एफआईआर की बड़ी कार्रवाई की गई है। बिरौल थाना क्षेत्र के नौडेगा गांव में मंगलवार को एक विवाहिता हुई मौत के मामले मृतका पिंकी देवी के पिता बहेड़ा थाना क्षेत्र जयंतीपुर निवासी राज कुमार सहनी ने दहेज के खातिर अपनी पुत्री को ससुराल वालों की ओर से हत्या किये जाने का थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
Darbhanga News | Tilakeshwar News | सास, ससुर, दामाद, भैसुर समेत 7 लोगों पर एफआईआर
इसमें सात लोगों सास, ससुर, दामाद, भैसुर समेत अन्य लोगों के नामजद किया है. प्राथमिकी दर्ज आवेदन में मृतका के पिता ने आरोप लगाया गया है कि मेरी 20 वर्षीय पुत्री मृतका पिंकी देवी की शादी नौडेगा गांव निवासी राम आधार मुखिया के पुत्र मणिकांत मुखिया के साथ हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुआ था।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Tilakeshwar News | शादी के कुछ हीं दिन के बाद
शादी में मैंने अपने पुत्री व दामाद को उपहार स्वरूप एक मोटरसाइकिल, फर्नीचर, जेबरात तथा अन्य सामान कुल लगभग पांच लाख रूपया का दिया था. शादी के कुछ हीं दिन के बाद मेरी पुत्री को ससुराल के लोग पति मणिकान्त मुखिया, भैसुर रघुनाथ मुखिया,देवर शशिकांत मुखिया,ससुर राम आधार मुखिया,सास राज कुमारी देवी, चचेरा ससुर तेजा मुखिया,राम कुमार मुखिया एवं उनके अन्य परिवार के सदस्यगण ने पांच लाख रूपया और दहेज की मांग करने लगा।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Tilakeshwar News | जान से मारने की धमकी दे रहा है
मेरी पुत्री की ओर से कहने पर कि मेरे मां, बाप गरीब हैं जो देना था दे दिया. अब कहा से देंगे, जिसको लेकर मेरे द्वारा बार बार आरजू बिनती किया गया, अंत वे लोग नहीं माने 27 फरवरी को समय करीब 3.45 ● बजे मेरी पुत्री अपने मो.7764858315 से मेरे घर के मो. नं.- 703331670 पर फोन करके बोली कि वे लोग मेरे साथ गाली-ग्लौज मारपीट किया है। जान से मारने की धमकी दे रहा है।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Tilakeshwar News | लाश गांव से बाहर कमला नदी किनारे जल रही है
जबतक मैं यहां आते, तबतक दुबारा फोन मो. 7366013370 से मेरे उसी नम्बर पर फोन आया कि आपकी पुत्री की मृत्यु हो गई है. जब मैं नौडेगा गया तो वे लोग घर से फरार था. एवं मेरी पुत्री भी गायब थी, जिसपर मैंने पुलिस को सूचना दिये, पुलिस आयी काफी खोजबीन किया तो पता चला कि एक लाश गांव से बाहर कमला नदी किनारे जल रही है.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Tilakeshwar News | अधजली लाश को निकालकर पुलिस ने पोस्टमोर्टम के लिये भेज दिया
वहां जाने पर वे लोग वहा से भाग गया, तथा अधजली लाश को निकालकर पुलिस ने पोस्टमोर्टम के लिये भेज दिया. आगे आवेदन में बताया गया है कि मृतका मेरी पुत्री को एक बच्चा डेढ वर्ष का पुत्र है.तथा 4-5 माह का गर्भवती थी, जो दहेज के कारण उन लोगों के द्वारा हत्या करके कर दिये जाने का आरोप लगाया है.इधर थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई किये जाने की बात कही.
[the_ad id=”116701″]





