Darbhanga News | Darbhanga’s DJ Operator| FIR | ओ दरभंगा के DJ वाले बाबू… DJ जोर से मत बजाना…नहीं तो दरभंगा पुलिस पहुंच जाएगी…देखों ना FIR की यह फेहरिस्त…कितनी लंबी है…इसपर जरा डीजे वाले बाबू गाना चला दो…।
Darbhanga News | Darbhanga’s DJ Operator| FIR | डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो, DJ वाले बाबू… DJ जोर से बजा
डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो, DJ वाले बाबू… DJ जोर से बजा। यह कुछ ऐसे गाने हैं जो डीजे को काफी लोकप्रियता में शुमार रहा। मगर, दरभंगा में जो हालात हैं। वह कतई डीजे वाले बाबू यानि उसके मालिकों के लिए सुखद नहीं है। कारण साफ है, पुलिस की इन डीजे वालों पर नजर गहरी हो गई है। यही वजह है कि दरभंगा पुलिस लगातार इनपर एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
Darbhanga News | Darbhanga’s DJ Operator| FIR | वैसे, ओ दरभंगा के DJ वाले बाबू… DJ जोर से मत बजाना…नहीं तो दरभंगा पुलिस पहुंच जाएगी…
वैसे, ओ दरभंगा के DJ वाले बाबू… DJ जोर से मत बजाना…नहीं तो दरभंगा पुलिस पहुंच जाएगी…यह कोई पहली बार नहीं है। लेकिन, इसबार काफी सख्त जरूर है। कारण, एक साथ दरभंगा पुलिस ने कई प्रखंडों में डीजे संचालकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके डीजे जब्त कर लिए हैं।
Darbhanga News | Darbhanga’s DJ Operator| FIR | भालपट्टी और बहेड़ा में तनाव दिखा। बवाल हुए। मगर, हनुमाननगर के विशनपुर थाना क्षेत्र के केरवागाछी चौक के निकट
जानकारी के अनुसार, वैसे, तो सरस्वती पूजा के दौरान भालपट्टी और बहेड़ा में तनाव दिखा। बवाल हुए। मगर, हनुमाननगर के विशनपुर थाना क्षेत्र के केरवागाछी चौक के निकट बघला कमलपुर गांव में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में रोड़ेबाजी के मामले में तो दरभंगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर ही लिया है।
Darbhanga News | Darbhanga’s DJ Operator| FIR | जहां, लहेरियासराय, बहादुरपुर, नगर, विवि,सदर, बहेड़ा में बड़ी कार्रवाई
वहीं, ताजा जानकारी एसएसपी कार्यालय से आई है जहां, लहेरियासराय, बहादुरपुर, नगर, विवि,सदर, बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीजे जब्त करते हुए पुलिस ने डीजे मालिक के विरूद्ध की कार्रवाई का अद्यतन विवरणी जारी कर दिया है।
Darbhanga News | Darbhanga’s DJ Operator| FIR | लहेरियासराय, बहादुरपुर, नगर, विवि, सदर, बहेड़ा थाना क्षेत्र में
इसके अनुसार, दरभंगा जिला अंतर्गत लहेरियासराय, बहादुरपुर, नगर, विवि, सदर, बहेड़ा थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा, मूर्ति विजर्सन के अवसर पर डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर लहेरियासराय थाना में तीन डीजे संचालक के विरूद्ध दो कांड, बहादुरपुर थाना में एक डीजे संचालक के विरूद्ध एक कांड, नगर थाना में एक डीजे संचालक के विरूद्ध एक कांड दर्ज किया गया है।
Darbhanga News | Darbhanga’s DJ Operator| FIR | विवि थाना, सदर, बहेड़ा ये हुआ…
वहीं, विश्वविद्यालय थाना में सात डीजे संचालकों के विरूद्ध एक कांड, सदर थाना में एक डीजे संचालक के विरूद्ध एक कांड एवं बहेड़ा थाना में दो डीजे संचालकों के विरूद्ध एक कांड दर्ज किया गया है तथा बहेड़ा थाना की ओर से दो डीजे को भी जब्त किया गया है।