जाले, देशज टाइम्स। जाले थाना के दोघड़ा में गत मंगलवार को आयोजित महावीरी झंडा महोत्सव में हुए उपद्रव मामले में महोत्सव में बतौर दंडाधिकारी मौजूद बीडीओ दीनबंधु दिवाकर ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।
एफआईआर में लतरहा महावीरी झंडा जुलूस के अध्यक्ष संजय महतो सहित 16 नामजद और एक सौ अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर दोघड़ा महावीरी झंडा जुलूस के अध्यक्ष नागेंद्र यादव सहित छह ज्ञात और एक सौ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
एफआईआर में कहा गया है कि एक नवंबर को दोघरा महावीरी झंडा महोत्सव में लतराहा, दोघड़ा, नगरडीह और सौरिया के महावीरी झंडा का वेदी पर मिलान होना था।इसी क्रम में दिन के 11:00 बजे लतराहा के महावीरी झंडा जुलूस के साथ काफी संख्या में लोग अपने अपने हाथ में लाठी डंडा तलवार लेकर सैकड़ों लोग मेला स्थल के वेदी के निकट परंपरा गत हथियारों का करतब दिखाने लगे।
इसी क्रम में दिन के करीब 11:30 दोघड़ा से महावीरी झंडा के साथ जुलूस में काफी संख्या में लोग अपने अपने हाथ में लाठी डंडा तलवार लेकर दोघरा मेला स्थल पर पहुंच गए। दोनों महावीरी झंडा जुलूस के साथ आए लोगों में झंडा वेदी पर झंडा रखने को लेकर आपस में बहस करने लगे।
मेरी ओर से दोनों पक्ष के लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु किसी ने कोई कोई भी पक्ष मानने को तैयार नहीं थे। विधि व्यवस्था में लगे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा भी माइक से शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दोनों अपील की गई तथा प्रतिनियुक्त पुलिस बल के सहयोग से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
प्रतिनियुक्त पुलिस बल के सहयोग से दोनों पक्षों के टकराव को रोकने हेतु भरसक प्रयास किया गया। परंतु दोनों गांव के झंडा जुलूस के साथ आए काफी संख्या में लोग एक दूसरे तथा पुलिस बल के ऊपर पत्थर रोड़े बरसाने लगे एवं वहां पर उपस्थित प्रशासन को गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे।
आक्रोशित लोगों ने मेरे साथ गाली गलौज एवम पत्थरबाजी के कारण मेला देखने आए काफी संख्या में ग्रामीण जख्मी हो गए। जख्मों को इलाज के लिए पुलिसकर्मी के सहयोग से स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। पुलिस वालों की ओर से चौकीदार विजय पासवान, कमलेश पासवान और रवि कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका जाले रेफरल अस्पताल में कराया गया जा रहा है।
--Advertisement--
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।