back to top
7 फ़रवरी, 2024
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| लूट, बंधक, धमकी में 46 से अधिक पर FIR, 5 गांवों में तहकीकात

spot_img
spot_img
spot_img

आंचल कुमारी। Darbhanga News|Kamtaul News| लूट, बंधक, धमकी में 46 से अधिक पर FIR, 5 गांवों में तहकीकात| जहां कमतौल में एक साथ 46 से अधिक लोगों पर एफआईआर। घर में घुसकर लूटपाट। बंधक बनाना।

गांव से बाहर चले जाने की धमकी। मारपीट (FIR against more than 46 for robbery, hostage and threat in Kamtaul of Darbhanga) समेत अन्य मामले शामिल हैं। जहां, करवा, पनिहारा, सोतिया, धरमपुर और बाजितपुर में मारपीट, लूटपाट आदि की अलग-अलग पांच प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

Darbhanga News|Kamtaul News| पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया

पुलिस पांचों मामले की छानबीन शुरू किया है। पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि करवा गांव निवासी दुर्गा शरण कुमार ने भोला यादव, इंद्रदेव यादव सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज कराते कहा है कि पंद्रह जुलाई के अपराह्न घर में जबरन घुस कर आरोपियों ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार किया।

Darbhanga News|Kamtaul News| दो हजार रुपए नकद, एक मंगलसूत्र, एक सोने की चेन

इस दौरान दो हजार रुपए नकद, एक मंगलसूत्र, एक सोने की चेन लूट कर भाग गए। वहीं पनिहारा के ऋषिकेश कुमार सिंह ने सत्य नारायण सिंह, संजीत सिंह, रवि कुमार सिंह सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि नामजदों ने शुक्रवार की सुबह लाठी, डंडा, लोहे के रॉड से वार कर जख्मी कर दिया।

Darbhanga News|Kamtaul News| पति को रस्सी से बांधा, पीटा, हाथ पैर तोड़ा, मुझे भी नहीं छोड़ा

वहीं सोतिया कटैया निवासी मो. आबिद की पत्नी खुशबूदा खातून ने गांव के मो खादिम, मो. शाहिद, सुल्तान समेत आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि गांव से भगाने की नीयत से रविवार की सुबह जबरन घर में घुस गए। पति को रस्सी से बांध दिया। मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिया। मेरे साथ भी मारपीट किया। जल्द से जल्द गांव छोड़कर चले जाने की धमकी देते हुए बीस हजार नगद, मोबाइल फोन, चांदी का पायल एवं पहुंची (कंगन) लूट कर चले गए।

Darbhanga News|Kamtaul News| निजी रास्ते को सार्वजनिक रास्ता बनाने से मना करने पर

वहीं, धरमपुर गांव निवासी राम विलास राम की पत्नी सुशीला देवी ने पड़ोसी राम भरोस राम, शत्रुहन राम, मनेक राम सहित चौदह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि निजी रास्ते को सार्वजनिक रास्ता बनाने से मना करने पर रविवार को मारपीट किया। इसमें बाया हाथ एवं पैर फ्रैक्चर हो गया। मारपीट से पति का भी बाया हाथ टूट गया है।

Darbhanga News|Kamtaul News| चाय दुकान पर घेरकर

वहीं, बाजितपुर के कपिल देव साहू ने मुमताज, फैजी, मुस्तफा, नसीमुद्दीन, मो. रहमतुल्लाह, मो. सरवर सहित चौबीस अज्ञात लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि बारह जुलाई को रात करीब दस बजे खाना खाकर टहलने के लिए निकले। गांव से पूरब भतौरा पुल स्थित सुशील साह की चाय दुकान पर पहुंचे।

वहां पूर्व से घात लगाए नामजदों ने घेर कर ग्यारह जुलाई की रात हुए घटना में शामिल लोगों का नाम पूछा। असमर्थता प्रकट करने पर लोहे का रॉड, हाकी का बैट आदि से ताबड़तोड़ हमला कर मरणासन्न कर दिया। जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें