back to top
15 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga Big Breaking| दरभंगा में बड़ा राजनीतिक तूफान! Darbhanga में Rahul Gandhi पर FIR, लपेटे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, MLA समेत 20 नेता

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा में बड़ा सियासी ड्रामा गुरुवार को हुआ है। लोकसभा में कांग्रेस के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी सहित 20 नामजद और दर्जनों अज्ञात लोगों पर लहेरियासराय थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 (पूर्व में धारा 144 CrPC) के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है।@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।

मुख्य बिंदु संक्षेप में:

मामला: BNS धारा 163 (पूर्व धारा 144 CrPC) का उल्लंघन, स्थान: अंबेडकर छात्रावास, दरभंगा, मुख्य नाम: राहुल गांधी (नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा), अन्य: 20 नामजद व कई अज्ञात, कार्रवाई: प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच जारी, आवेदनकर्ता: जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार। दूसरी प्राथमिकी, अंबेडकर छात्रावास में तैनात में मजिस्ट्रेट खुर्शीद आलम की ओर से कराया गया है।

बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने पर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी

लहेरियासराय थाना में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सहित 20 नामजद और कई अज्ञात लोगों पर बीएनएस (BNS) धारा 163/144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार के आवेदन पर की गई है।

अनुमति के बिना कार्यक्रम का आयोजन

प्रशासन के अनुसार, अंबेडकर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम के लिए कोई विधिवत अनुमति नहीं ली गई थी। इसके बावजूद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे धारा 163 के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है।

सदर एसडीओ विकास कुमार और सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया

सदर एसडीओ विकास कुमार एवं एसडीपीओ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार के आवेदन पर FIR दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति हुआ कार्यक्रम

सदर एसडीओ विकास कुमार और सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि अंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो स्पष्ट रूप से भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि संबंधित स्थल पर अनुमति नहीं दी गई थी, फिर भी वहां कार्यक्रम का आयोजन कर भीड़ एकत्रित की गई

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में 250 से अधिक मरीजों का हड्डी-नस-शुगर... सबका मुफ्त इलाज!, Dr. Shravan Kumar Yadav ने कहा- जल्द आयुष्मान की देंगे सुविधा, मरीज बोले– ऐसा डॉक्टर नहीं देखा!

आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस

जिला कल्याण विभाग द्वारा दिए गए आवेदन पर लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है और संबंधित सभी नामजद व्यक्तियों की पहचान और भूमिका की समीक्षा की जा रही है। यह मामला सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Police Exam को लेकर Mobiles, Watches, Bluetooth… सब पर रोक! केंद्र पर देर से पहुंचे तो सीधे बाहर! Darbhanga Administration की Guidelines जानिए

प्रशासन की अनुमति के बावजूद टाउन हॉल की बजाय छात्रावास में हुआ कार्यक्रम

शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के दौरान बीएनएस धारा 163 (पूर्ववर्ती धारा 144 CrPC) का उल्लंघन करने को लेकर लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी मजिस्ट्रेट खुर्शीद आलम के आवेदन पर दर्ज की गई है, जो अंबेडकर छात्रावास में प्रतिनियुक्त थे।

टाउन हॉल के लिए दी गई थी अनुमति, फिर भी छात्रावास में पहुंचे राहुल गांधी

प्रशासन ने राहुल गांधी को टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित करने की स्पष्ट अनुमति दी थी। बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी मदन मोहन झा ने इस अनुमति के लिए नगर निगम में आवेदन किया था, जिसकी रसीद भी नगर निगम से कटवाई गई थी। इसके बावजूद राहुल गांधी और उनके समर्थक अंबेडकर छात्रावास पहुंच गए, जहां पर अनुमति नहीं दी गई थी।

यह भी पढ़ें:  Keoti MLA Murari Mohan Jha करेंगे आमरण अनशन, Navodaya Vidyalaya के छात्र की संदिग्ध मौत@उठाए कई सवाल, DESHAJTIMES.COM के साथ सीधी बात

इन नेताओं पर दर्ज हुई प्राथमिकी

इस मामले में जिन नेताओं के नाम प्राथमिकी में दर्ज किए गए हैं, वे हैं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बहेड़ी खुर्शीद आलम के आवेदन पर, राहुल गांधी (नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा), मदन मोहन झा (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, एमएलसी), नाजिया हसन (उप महापौर, नगर निगम), सीताराम चौधरी (पूर्व जिला अध्यक्ष, कांग्रेस), मुन्ना खान (पूर्व वार्ड पार्षद), विधायक शकील अहमद, प्रदेश अध्यक्ष विधायक राजेश राम,  पूर्व वार्ड पार्षद डॉ मुन्ना खान, जिला मीडिया प्रभारी मो. असलम, जमाल हसन, मो. असलम शादाब जिला अध्यक्ष दयानंद पासवान, मो. अहमद उस्मानी, पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष पासवान, शकील अहमद मुख्य आयोजक सुशील कुमार पासी, बीस नामजद सहित एक सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं अंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के लोगों की भी इकट्ठा करने सहित कार्यक्रम करने को लेकर बहेड़ी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्द करवाया गया है। उन्होंने कहा कि बीएनएस धारा के तहत इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के Kusheshwarsthan में धर्मशाला की रेलिंग गिरी, 3 जख्मी, Ambulance को धक्का मार… 2 DMCH रेफर

शिवगंगा घाट पर टूटी रेलिंग, 3 घायल! गनीमत रही कि हादसा भीड़ में नहीं...

Darbhanga में 30 साल पुराने Ram Kripal Choudhary Murder Case में Darbhanga Court सख्त, दिया अंतिम मौका –अब चूके तो फंसे

“30 साल पुराना हत्याकांड, अब कोर्ट ने दी अंतिम चेतावनी” “दरभंगा में 1994 में...

Darbhanga News | भरवाड़ा में पानी के नाम पर लाठी-डंडों से हमला! पत्थरबाज़ी, असलहे के साथ हंगामा, मारपीट

मस्जिद में पानी के लिए पहुंचे तो लाठी-डंडों से हुआ हमला! भरवाड़ा में मचा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें