Darbhanga News | Hanumannagar News | मोरो के पटोरी में युवक की फांसी पर झूलती मिली लाश…हत्या या खुदकुशी, उलझन बड़ी है में हत्या की एफआईआर दर्ज हो गई है…जहां हनुमाननगर मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में एक 35 वर्षीय युवक कृष्णकांत चौधरी का पुत्र अमन कुमार चौधरी की फांसी पर झूलती लाश मिली थी।
Darbhanga News | Hanumannagar News | खुदकुशी और हत्या के बीच वारदात की कड़ी लटकी…ये ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मोरो थानाक्षेत्र के पटोरी गांव में 35 वर्षीय युवक अमन कुमार का संदिग्ध हालत में शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला था। इस मामले में चार नामजदों समेत 3-4 अज्ञात पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Darbhanga News | Hanumannagar News | अमन की पत्नी पर एफआईआर दर्ज, इन्हें बनाया आरोपी
मृतक अमन की पत्नी नेहा कुमारी की ओर से थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में बसुआरा निवासी रामलला मिश्र के पुत्र टुल्लू मिश्र, पटोरी निवासी सीताराम चौधरी के पुत्र पिंकू कुमार, महेश्वर चौधरी के पुत्र मुकेश चौधरी व बैजनाथ चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है।
Darbhanga News | Hanumannagar News | थानाध्यक्ष पायल भारती ने बताया, जल्द होगा पर्दाफाश
थानाध्यक्ष पायल भारती ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर तहकीकात कर रही है। जल्द हीं कांड का उदभेदन और संलिप्त हत्यारों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जायेगी। साथ ही आगे पढ़िए क्या हुआ था शुक्रवार को…..
Darbhanga News | Hanumannagar News | खुदकुशी और हत्या के बीच वारदात की कड़ी लटकी…ये ट्रैक्टर
पूरा मामला संदिग्ध है जहां, खुदकुशी और हत्या के बीच वारदात की कड़ी लटकी है। इस संदिग्ध मौत के बीच ट्रैक्टर भी है जिसकी बिक्री अमन कुमार चौधरी ने मौत से सिर्फ एक दिन पहले की थी। इस बीच, एसडीपीओ अमित कुमार और पुलिस निरीक्षक सदर ललन कुमार मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात की है। जल्द मामले के पटाक्षेप का भरोसा दिलाया है।
Darbhanga News | Hanumannagar News | जो साक्ष्य मिले, चीख रहे हां ये मर्डर है…मगर, गुत्थी उलझी है
जानकारी के अनुसार, अमन के गले के दाहिने भाग में दाग मिला है। पैर में चप्पल और जमीन से सटी उसकी लाश पाई गई है। वहीं, शव की लंबाई और घर के लकड़ी के धरन, जिससे टंगी हालत देख पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी रही।
Darbhanga News | Hanumannagar News | एसडीपीओ अमित कुमार और पुलिस निरीक्षक सदर ललन कुमार की तहकीकात, जल्द उगलेगा राज
वहीं, एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है। एफएसएल की टीम को बुलाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा कि यह मर्डर है या खुदकुशी।
Darbhanga News | Hanumannagar News | मोरो थानाध्यक्ष पायल भारती की गहन पूछताछ, निरीक्षण
जानकारी के अनुसार, वारदात मोरो थाना का है जहां फांसी पर झूलती संदिग्ध हालत में अमन की लाश मिली है। तत्काल मोरो थानाध्यक्ष पायल भारती वहां पहुंची। मामले की तहकीकात तेज कर दी है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अमित कुमार और पुलिस निरीक्षक सदर ललन कुमार घटना स्थल पर शव का गहन निरीक्षण करने के बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ की है।
Darbhanga News | Hanumannagar News | मौत से एक दिन पहले अमन ने ट्रैक्टर बेचा था
जानकारी के अनुसार, मौत से एक दिन पहले अमन ने ट्रैक्टर बेचा था। यह उसने मुजफ्फरपुर के जारंगडीह बेरुआ के किसी कबाड़ी के हाथों बेचे थे। इसकी डील नब्बे हजार की हुई थी। इसमें शेष चालीस हजार ट्रैक्टर कबाड़ी को पहुंचाने के बाद मिलना था। उसी ट्रैक्टर को वह गांव के अपने तीन साथी और दो बाहर के लोगों के साथ पहुंचाने जा रहा था। लेकिन ट्रैक्टर उसके चचेरे भाई के नाम से खरीदी गई थी। अपने को फंसता पाकर उसके चचेरे भाई ने बिठौली चौक से ट्रैक्टर लौटाकर ले आया।
Darbhanga News | Hanumannagar News | देर रात अमन अपने साथियों के साथ घर लौटा फिर सुबह…
देर रात अमन अपने साथियों के साथ घर लौटा। शुक्रवार को जब वह नजर नही आया तो लोगों ने उसकी खोजबीन की। उसके घर की खिड़की से झांका तो उसका शव घर के घरन से महिला की स्ट्रॉल से लटका पाया गया।
Darbhanga News | Hanumannagar News | हत्या कर दी और शव को खुदकुशी का रंग दे दिया…आशंका
परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसके साथ गांव के तीन और बाहर के दो अन्य नशेड़ियों ने उससे पैसे छीनकर उसकी हत्या कर दी और शव को खुदकुशी का रंग दे दिया।
Darbhanga News | Hanumannagar News | सभी बिंदुओं पर जांच, पत्नी दोहरा रही हत्या करने की बात
बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। गहन अनुसंधान चल रहा है। हद यह है कि जिस दौरान उसकी मौत हुई उसकी पत्नी और बच्चे मैके में थी। ऐसे में, वारदात को लेकर आसपड़ोस में कई बातें हो रही हैं। पत्नी बार-बार हत्या करने की बात दोहरा रही है। गांव के लोग भी इसे हत्या की आशंका से ही देख रहे।