back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News| फेंकला का देसी शराब कनेक्शन, ग्रामीण अड़े हैं, SHO Trisha Saini का बड़ा Action, FIR@Suspicious Role!

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

फेंकला इलाके में अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों का मुखर स्वर बहुत कुछ कहता है। यह शराबबंदी के खिलाफ बड़ा मुहिम का अभिन्न हिस्सा भी है, खौलती कमजोरी की अहम कड़ी भी। जहां, आज भी ग्रामीण इस जिद पर अड़े हैं, अवैध करोबार नहीं होने देंगे। हालांकि, तेज-तर्रार SHO Trisha Saini की कार्रवाई और तहकीकात बड़े पैमाने पर है। FIR भी दर्ज हुए हैं। मगर@ Suspicious Role में कौन-कौन है, यह सवाल भी है...जहां, जांच की जिम्मेदारी एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी ने एसडीपीओ अमित कुमार को सौंपा है। बड़ी कार्रवाई तो होगी...

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News| फेंकला का देसी शराब कनेक्शन,SHO Trisha Saini का Action, FIR, चौकीदार की Suspicious Role!| जहां, दरभंगा के फेंकला थाना क्षेत्र में अवैध देसी शराब मामले में थानाध्यक्ष तृषा सैनी (Action of SHO Trisha Saini) ने खुद के बयान पर तीन महिलाओं समेत कई अवैध शराब कारोबारियों पर एफआईआर दर्ज की है। साथ ही, चौकीदार की संदिग्ध भूमिका को लेकर (FIR in desi liquor connection of Fenkala of Darbhanga) कड़ा एक्शन लिया है।

Darbhanga News| गोढ़िया के कई फंसे

प्राथमिक की दर्ज की गई है। इसमें गोढ़िया गांव के अवैध देसी शराब कारोबारी योगेश्वर मुखिया के पुत्र अरुण मुखिया, स्व. दुखा मुखिया के पुत्र पवन मुखिया, स्व. महेंद्र मुखिया के पुत्र गंगाराम मुखिया, घूरन मुखिया की पत्नी, कैलाश मुखिया की पत्नी, रंजीत मुखिया की पत्नी, रविंद्र मुखिया के पुत्र उमाशंकर मुखिया और अन्य के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

Darbhanga News| चौकीदार की संदिग्ध भूमिका को लेकर

वहीं चौकीदार की संदिग्ध भूमिका को लेकर उसपर कार्रवाई के लिए फेंकला थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से शिकायत भी की है। बताया जाता है कि गोढ़िया गांव में देसी चोली शराब के पैरामेडिकल को लेकर अज्ञात लोगों के गुड़ एवं छोआ का घोल बनाकर चोरी से रख दिया गया था। जिसे चुलाई शराब कह कर बेचा जाता है। हालांकि पुलिस ने भारी मात्रा में घोल बरामद किया था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga 'अजूबा' निर्माण पर High Court का ब्रेक — घरों से ऊंची बन रहीं सड़कों और नालियों पर लगी तत्काल रोक, जानिए

Darbhanga News| चौकीदार की संदिग्ध भूमिका को लेकर

थाना क्षेत्र में बरामदगी को लेकर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सदर एसडीपीओ अमित कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। जांच कर दो दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है। जहां, दो दिनों पूर्व गोढ़िया गांव में अवैध देसी शराब की भट्टी चलने को लेकर गांव के लोगों ने पंचायत कर शराब की भट्टी बर्बाद करने को लेकर निर्णय किया था। सभी ग्रामीण देर रात गांव में चल रही अवैध भठ्ठी को बर्बाद कर दिया था। सभी उपकरण को एक जगह एकत्रित करने के बाद सूचना पुलिस को दी गई।

Darbhanga News| अवैध कारोबार के खिलाफ मुखर ग्रामीण

मौके पर पुलिस पहुंची। लेकिन, बहुत देर से पहुंची। इस वजह से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। थानाध्यक्ष तृषा सैनी सहित कई पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की गई। इसके बाद कई थानों की पुलिस को फेंकला थाना क्षेत्र में बुलाया गया। इसके बाद आक्रोशित गांव के लोग शांत हुए। मंगलवार को को ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय किया कि जो भी अवैध शराब का कारोबार करेंगे, उनके खिलाफ पुलिस को सूचना देकर कानूनी कार्रवाई करवाएंगे।

Darbhanga News| कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीणों ने खुद शराब की भट्ठियों को

हालांकि लंबे समय से चल रहे चुलाई शराब के निर्माण और कारोबार को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना से की थी। लेकिन, पुलिस की ओर से शराब कारोबार से सांठगांठ कर रुपए की वसूली की जा रही थी। पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीणों ने खुद शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में कहां लगी भीषण आग? गुलाम मुस्तफा और वसीम राजा की दुकान समेत 3 जलकर राख; 8 लाख की संपत्ति का नुकसान

Darbhanga News| अभी भी गांवों में बन रहे देसी चुलाई

ग्रामीणों के अनुसार फेंकला थाना क्षेत्र के हटानी, मुसहरी तो बरवाड़ा शनि ओला परी गांव में भी देसी चुलाई शराब बनाया जा रहा है। बेफिक्र होकर शराब की बिक्री हो रही है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस पदाधिकारी चौकीदार को बलि का बकरा बना रहे हैं, लेकिन इसमें पुलिस पदाधिकारी का भी योगदान है। कारोबारियों की ओर से खुले आम अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में घर-घर पहुंचेगा न्याय! 09 नवंबर को आप बनेंगे नि:शुल्क विधिक जागरूक, डोर-टू-डोर

दरभंगा | 09 नवम्बर को नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए डोर-टू-डोर अभियान, जरूरतमंदों को...

Darbhanga में वामपंथ का सितारा नहीं रहा, मिट्टी की ढे़र से टकराई बाइक, वाहन ने कुचला, CPI (ML) के शीर्ष जिला नेता Manoj Yadav...

दरभंगाा के बिरौल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। ऐन चुनावी मौसम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें