Aanchal Kumari:Darbhanga News|Kamtaul News| कमतौल की 2 खबरें… बाइक समेत कैश गायब, पिता ने बुलाई पुलिस, पुत्र को कराया गिरफ्तार। जहां, सोमवार को कमतौल से दो बड़ी खबर आ रही है। पहला, रतनपुर निवासी रमेश झा की बाइक चोरी हो गई है। दूसरा यह, नशेड़ी कुंदन कुमार को उसके ही पिता ने अरेस्ट करवाया है। वजह जानकर हैरान रह जाएंगें आप…जहां
Darbhanga News|Kamtaul News| बाइक की डिक्की में पैतालीस हजार कैश
जानकारी के अनुसार, रतनपुर निवासी रमेश झा की बाइक चोरी हो गई है। इसको लेकर रमेश झा ने बताया कि 27 जून को करीब ग्यारह बजे अपनी बाइक राजू झा के दरवाजे के समीप आम के पेड़ के नीचे खड़ा कर कर खेत गए थे। करीब एक घंटा बाद वापस लौटे तो बाइक अपने स्थान पर नहीं मिली। बाइक की डिक्की में पैतालीस हजार रुपए नकद, एक हंसुआ, एक पिलास एवं एक बिजली जांचने का टेस्टर रखा हुआ था। काफी खोजने के बाबजूद बाइक का कोई अता पता नहीं चला।
Darbhanga News| Kamtaul News| पिता ने समझाया, नहीं माना, नशेड़ी पुत्र का यही हश्र@सअनि मनीष कुमार का क्विक एक्शन
वहीं दूसरी खबर यह है जहां स्थानीय एक नशेड़ी कुंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसको लेकर कुंदन के पिता ने नशा का सेवन कर घर में हंगामा करने और समझाने पर परिवार पर खतरा उत्पन्न करने को लेकर आवेदन दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सअनि मनीष कुमार ने त्वरित कार्रवाई कर नशे की हालत में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।