कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स वरीय संवाददाता। अवैध रूप से योजना क्रियान्वित करने एवं अभिलेख उपस्थित नहीं कराने के साथ ही योजनाओं पर रोक के बावजूद मनमाने तरीके से कार्य करने को लेकर वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव पर दर्ज की गई प्राथमिकी। पढ़िए प्रशांत कुमार की रिपोर्ट।
जानकारी के अनुसार, कुशेश्वरस्थान उत्तरी पंचायत का वार्ड संख्या 02 जो अभी वर्तमान में अभी नगर पंचायत का वार्ड संख्या 01 गठित किया गया है। नगर पंचायत गठित होने के बाद ग्राम पंचायत के सभी नए योजना पर कार्य करने को लेकर रोक लगा दी गई थी।
इसके बावजूद वार्ड सदस्य चंद्रकला देवी के पति मोहन यादव और पूर्व वार्ड सचिव चंद्रकिशोर यादव के द्वारा राशि की निकासी कर आनन फानन में उजला कोसी नदी का बालू एवं तीन नम्बर ईट का प्रयोग कर सड़क निर्माण करने लगा। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा वरीय पदाधिकारी को दी गई।
बीडीओ और कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड सदस्य को पत्र लिख कार्य पर रोक लगा दी। इसके बावजूद वार्ड सदस्य के पति मोहन यादव जबरन राशि निकाल कार्य करता रहा। इस योजना के विरुद्ध स्थानीय ग्रामीण के ओम प्रकाश यादव के की ओर से अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां परिवाद दायर किया गया।
परिवाद दायर के बाद जिला पदाधिकारी दरभंगा के पत्रांक 1574 एवं बीडीओ कुशेश्वरस्थान पूर्वी के पत्रांक 708 की ओर से वार्ड सदस्य एवं सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया। वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद पंचायत सचिव मोद नारायण महतो के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया गया।
कि आवेदन के आलोक में वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमेंप 406, 409, 420 दफा के तहत थाना कांड संख्या 244/22 दर्ज की गई है।