रितेश कुमार सिन्हा, दरभंगा देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दीवाली पर बड़ा हादसा हुआ है जहां बीती रात कोस्टमेटिक दुकान में लगी आग में सबकुछ खाक हो गया। दुकान जलकर राख हो गया। वहीं, मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम को घंटों आग पर काबू करने में लग गए। स्थानीय लोगों की मदद से आग कंट्रेाल में तो आया लेकिन तब तक कुछ बचा नहीं। हादसा, नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक की है जहां, भीषण आग में सबकुछ तबाह हो चुका है।
जानकारी के अनुसार, गांधी चौक के पास दीवाली की रात एक कोस्टमेटिक दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे पूरा दुकान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि दुकान के मालिक लक्ष्मी पूजा करके गोदाम और दुकान बंद करने के बाद घर चले गए। इस दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते दुकान जलकर राख हो गया। बतादे की काफी मसक्कत के बार अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों और स्थानीय लोगो ने मिलकर घण्टो मसक्कत के बाद आग पर काबू आया जा सका।
दुकान के मालिक अशोक चौधरी के मकान और गोदाम में भीषण आग लग गई दो दमकल की छोटी गाड़ियां पहुंच चुकी थी लेकिन काबू नहीं पाया गया बड़ी गाड़ी बुलानी पड़ी गोदाम में स्टेशनरी और खिलौने के समान काफी मात्रा में जल गए स्थानीय लोगों के सहयोग से गोदाम में रखा सामान बचाया गया।
स्थानीय विशाल महासेठ ने बताया कि दीवाली जश्न में लोग डूबे हुए थे इस दौरान दुकान से धुंआ निकलते हुए लोगो ने देखा तो ततकाल इसकी सूचना स्थानीय नगर थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर तत्काल स्थानीय लोगो ने अपने अपने घरों से बाल्टी और पाइप के सहारे पानी डालकर आग बुझाते रहे।
इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में लग गई। अग्निशमन विभाग की आई छोटी गाड़ियों से जब काबू नहीं पाया जा सका तो विभाग ने अपनी तीन बड़ी गाड़ियों को एक साथ आग बुझाने में लगाया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि देर रात एक दुकान में आग लगने की सूचना पर हमारी अग्निशमन विभाग की तीन मौके पर तुरंत पहुंचकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि इस आग पर काबू पाने में तीन बड़ी गाड़ी एवं तीन छोटी गाड़ियों को लगाया गया। इस अगलगी की घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। आग कैसे लगा यह पूछने पर उन्होंने असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि यह जांच का विषय है।