मई,13,2024
spot_img

Darbhanga News| Ghanshyampur News| बाल्टी लेकर हांफता किशोर….न बची रोटी, कपड़ा ना मकान…दौड़ी करंट…राख में झड़ते चले गए सैनी और सिमिंदर के अरमान…नसीब खाक

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Ghanshyampur News| देशज टाइम्स की यह तस्वीर गौर से देखिए…बाल्टी लेकर हांफता किशोर….। उम्मीद यही, घर बचा लेंगे। मगर, नसीब को कुछ और ही मंजूर था। न बची रोटी, कपड़ा ना मकान…।

Darbhanga News| Ghanshyampur News| दौड़ी ऐसी करंट…राख में झड़ते चले गए सैनी और सिमिंदर के अरमान..

दौड़ी ऐसी करंट…राख में झड़ते चले गए सैनी और सिमिंदर के अरमान…नसीब खाक हो चुकी थी। सामने, मिट्‌टी में गरम घर के जलते सामान बिजली के शार्ट सर्किट से जले दो घरों के जलकर बिखरे राख वाली किस्मत आंखों के सामने पड़े थे। देखकर रोना भी नहीं आ रहा था। जहां…,

Darbhanga News| Ghanshyampur News| लोग अंदर से कांप ही रहे थे कि बुरी खबर आ गई,

जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह। पछिया ने जैसे ही लहकना शुरू किया। अंदेशा था। लोग अंदर से कांप ही रहे थे कि बुरी खबर आ गई, घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ेव इनायतपुर पंचायत के बाऊर गांव से। यहां, आग लगी तो वजह बन गई शॉर्ट सर्किंट वाली बिजली।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Ara Crime News| घर के दरवाजे पर रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को गोलियों से भूना

Darbhanga News| Ghanshyampur News| करंट दौड़ी आग बनकर, सैनी और सिमिंदर मंडल के घर टूट पड़ी

ऐसी करंट दौड़ी आग बनकर सैनी मंडल और सिमिंदर मंडल के घर पर टूट पड़ी। इससे, उसमें रखे भूसा जलकर जैसे ही लहकना शुरू हुआ, आग का तांडव तेज हो गया। पहले सैनी मंडल के घर आग लगी। फिर, आग भूसा और अनाज जलाकर राख करते मायूसी छोड़ गया।

Darbhanga News| Ghanshyampur News| जिस समय आग लगी। घर के लोग खेत पर थे।

ग्रामीण बताते हैं, जिस समय आग लगी। घर के लोग खेत पर थे। जानकारी मिली। वहां से दौड़े। मगर तब तक देर हो चुकी थी। बदहवासी और अफरातफरी के बीच आग की चिंगारी ने बर्बादी की दास्तान लिख डाली। स्थानीय लोग भी दौड़े। बाल्टी लेकन। कोई और सामान लेकर।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| Mizoram और Ghanshyampur Police की Joint Combing, चुनाव से पहले हथियार, कारतूस और अपराधी,...निकला पत्नी का हत्यारा

Darbhanga News|Ghanshyampur News| मगर, आग पर काबू पाना कहां था संभव

मगर, आग पर काबू पाना कहां था संभव। विकराल बनी आग घर को लील चुकी थी। हालांकि, इस दौरान सामने नदी में दमकल लगाकर आग रोकने की कोशिश जरूर हुई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले आग पूरी तरह से तहस नहस कर चुका था। सबकुछ खाक हो चुके थे।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Beniabad News | सुस्ता टोंक में बुजुर्ग पर "मक्के की खूनी पत्थर" Murder

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें