Darbhanga News| Ghanshyampur News| देशज टाइम्स की यह तस्वीर गौर से देखिए…बाल्टी लेकर हांफता किशोर….। उम्मीद यही, घर बचा लेंगे। मगर, नसीब को कुछ और ही मंजूर था। न बची रोटी, कपड़ा ना मकान…।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| दौड़ी ऐसी करंट…राख में झड़ते चले गए सैनी और सिमिंदर के अरमान..
दौड़ी ऐसी करंट…राख में झड़ते चले गए सैनी और सिमिंदर के अरमान…नसीब खाक हो चुकी थी। सामने, मिट्टी में गरम घर के जलते सामान बिजली के शार्ट सर्किट से जले दो घरों के जलकर बिखरे राख वाली किस्मत आंखों के सामने पड़े थे। देखकर रोना भी नहीं आ रहा था। जहां…,
Darbhanga News| Ghanshyampur News| लोग अंदर से कांप ही रहे थे कि बुरी खबर आ गई,
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह। पछिया ने जैसे ही लहकना शुरू किया। अंदेशा था। लोग अंदर से कांप ही रहे थे कि बुरी खबर आ गई, घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ेव इनायतपुर पंचायत के बाऊर गांव से। यहां, आग लगी तो वजह बन गई शॉर्ट सर्किंट वाली बिजली।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| करंट दौड़ी आग बनकर, सैनी और सिमिंदर मंडल के घर टूट पड़ी
ऐसी करंट दौड़ी आग बनकर सैनी मंडल और सिमिंदर मंडल के घर पर टूट पड़ी। इससे, उसमें रखे भूसा जलकर जैसे ही लहकना शुरू हुआ, आग का तांडव तेज हो गया। पहले सैनी मंडल के घर आग लगी। फिर, आग भूसा और अनाज जलाकर राख करते मायूसी छोड़ गया।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| जिस समय आग लगी। घर के लोग खेत पर थे।
ग्रामीण बताते हैं, जिस समय आग लगी। घर के लोग खेत पर थे। जानकारी मिली। वहां से दौड़े। मगर तब तक देर हो चुकी थी। बदहवासी और अफरातफरी के बीच आग की चिंगारी ने बर्बादी की दास्तान लिख डाली। स्थानीय लोग भी दौड़े। बाल्टी लेकन। कोई और सामान लेकर।
Darbhanga News|Ghanshyampur News| मगर, आग पर काबू पाना कहां था संभव
मगर, आग पर काबू पाना कहां था संभव। विकराल बनी आग घर को लील चुकी थी। हालांकि, इस दौरान सामने नदी में दमकल लगाकर आग रोकने की कोशिश जरूर हुई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले आग पूरी तरह से तहस नहस कर चुका था। सबकुछ खाक हो चुके थे।