Darbhanga News | Biraul News | बिरौल के बथनाहा में आग का तांडव शुक्रवार को दिखा जहां फ्रिज, सोफे, बैड, कपड़े, गहने सब Short Circuit में खाक हो गए। एक तरफ लोग महाशिवरात्रि के जश्न में डूबे थे, वहीं, बिरौल प्रखंड क्षेत्र के पोखराम दक्षिणी पंचायत के बथनाहा टोल आग की तबाही झेल रहा था जहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से सज्जन मुखिया का फूस का घर जल कर राख हो गया। घर में रखे सारा सामान जल कर खाक हो गए।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News |आग की लपटें इतनी तेज थी, देखते ही
इस आग लगी कि घटना में लाख के करी रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग की इतनी लपटे तेज थी, कि जब तक अगल बगल लोग को जानकारी हुई,तब तक घर में रखे समान स्वाहा हो गया.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News | घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच कर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घर में आग लगने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर वालों और आसपास के लोगों ने बताया कि बीते गुरुवार की देर रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News | बेटी की शादी से पहले…टूटा आग का कहर
घर में रखा सारा सामान फ्रिज, सोफे, बैड, कपड़े, गहने जलकर राख हो गया.पीड़ित सज्जन मुखिया और उर्मिला देवी ने कि बताया कि वह बहुत गरीब है. उनकी बेटी की अगले माह शादी होने वाला था. शादी की तैयारी घर में चल रही थी.
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | Biraul News | बिलखती जिंदगी पूछ रही, अब कैसे होगी बेटी की शादी
अचानक आग लगने से घर में रखा उपहार की सारा सामान गहना सहित कपड़ा जलकर राख हो गया. उर्मिला देवी रोती बिलखती कहने लगी की जिंदगी भर की कमाई को अपने बेटी की शादी के लिए जमा किया था.अब बेटी की शादी कैसे करे. पीड़ित ने अंचल प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. मुखिया पति गणेश पासवान ने बताया कि आगलगी की घटना सीओ को दे दी गयी है.
[the_ad id=”116701″]





