
आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। इस घटना में राम ललित चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र राजा चौधरी गोली लगने से घायल हो गए।
उन्हें परिजनों ने तत्काल सुपौल डुमरी रोड स्थित प्रथम हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया।
चाचा के दरवाजे पर बैठा था राजा
घटना दोपहर लगभग 2 बजे की है।
घायल युवक अपने चाचा के दरवाजे पर एक मित्र के साथ बैठा था।
तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश पहुंचे और लगातार दो फायर किए।
एक गोली राजा चौधरी की बायीं जांघ में लगी, जबकि दूसरी गोली पास की दीवार में जा धंसी।
अफरा-तफरी, सनसनी और दहशत
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। अचानक हुई इस आपराधिक घटना से क्षेत्र में सनसनी और दहशत फैल गई।
दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार
सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की।फिलहाल हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।