दरभंगा | जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों, विभिन्न बैंकों के समन्वयकों तथा गैर-वित्तीय कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
महिलाओं के खातों में पहुंची पहली किस्त
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को स्वावलम्बन एवं रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से पहली किस्त की राशि 10,000 रुपये दिनांक 26 सितम्बर 2025 को लाभुकों के खातों में अंतरित की जा चुकी है। शेष राशि उनके व्यवसाय की प्रगति के अनुसार दी जाएगी।
माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को चेतावनी
डीएम कौशल कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह राशि केवल स्वरोजगार के लिए दी गई है।
कुछ माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा लाभुकों से ऋण वसूली का प्रयास किए जाने की सूचना मिली है।
उन्होंने कहा कि इन पैसों का उपयोग किसी भी पुराने ऋण समायोजन या वसूली में नहीं किया जाएगा।
यदि किसी लाभुक के खाते से वसूली कर ली गई है तो तुरंत पैसे वापस किए जाएँगे।
मतदान जागरूकता की शपथ
बैठक के दौरान डीएम ने सभी उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जाए ताकि आगामी चुनाव में अधिकाधिक लोग मतदान करें।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, उप विकास आयुक्त स्वप्निल, वरीय उप समाहर्त्ता (बैंकिंग शाखा), अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका), सभी बैंक समन्वयक तथा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।