back to top
26 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News|Manigachi News|Rural SP Kavya Mishra…ब्रह्मपुरा, टटुआर, फुलवन, बहुअरबा तक निकली, लोगों से शांति की अपील

फ्लैग मार्च| लोगों को मतगणना के दिन शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील| पुलिस का सहयोग करें। ग्रामीण एसपी काव्या मिश्रा ने बताया कि मतगणना के दिन शांति और विधि व्यवस्था को लेकर एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है। किसी भी दल की जीत या हार को लेकर कार्यकर्ताओं या समर्थकों की ओर से विधि व्यवस्था को भंग करने का प्रयास नहीं किया जाए। एक विशेष टीम इसकी निगरानी कर रही है।

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Manigachi News। Rural SP Kavya Mishra… का सोमवार को लोकसभा चुनाव परिणाम निकलने से पहले ब्रह्मपुरा, टटुआर, फुलवन, बहुअरबा के लोगों से मिलकर शांति की अपील की। उन्होंने मत गणना की पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों से किसी के बहकावे में नहीं आने व अफवाह से बचने की अपील की।

Darbhanga News|Manigachi News| Rural SP Kavya Mishra ने कहा

कहा, परिणाम चाहे किसी के भी पक्ष में हों, अफवाह से बचना है। सोशल मीडिया पर पूरी तरह निगहबानी रखी जा रही है। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। विशेष टीम की हर जगह खास निगहबानी है।

Darbhanga News|Manigachi News| मंगलवार को लोकसभा चुनाव का मतगणना है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को लोकसभा चुनाव का मतगणना है। इसके पूर्व संध्या पर सोमवार को ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा सड़कों पर उतरीं। स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान फ्लैग मार्च मनीगाछी थाना मुख्यालय से ब्रह्मपुरा, टटुआर,फुलवन, बहुअरबा की मुख्य सड़कों से होते हुए महथौर चौक पहुंचा।

Darbhanga News|Manigachi News| बेनीपुर अनुमंडल के एसडीपीओ आशुतोष कुमार के अलावे, मनीगाछी, बाजिदपुर, नेहरा एवं सकतपुर थानाध्यक्षों समेत

फ्लैग मार्च में बेनीपुर अनुमंडल के एसडीपीओ आशुतोष कुमार के अलावे, मनीगाछी, बाजिदपुर, नेहरा एवं सकतपुर थानाध्यक्षों समेत दर्जनों पुलिस बल के जवान शामिल थे। फ्लैग का नेतृत्व कर रही ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने देशज टाइम्स को बताया कि मतगणना के बाद अति उत्साह में जुलूस निकालकर माहौल को अशांत बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Darbhanga News|Manigachi News| एसडी पीओ आशुतोष कुमार ने बताया

उन्होंने लोगों को किसी भी प्रकार के जुलूस नहीं निकालने का सख्त निर्देश दिया। एसडी पीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि इस दिन सभी प्रमुख जगहों पर पुलिस की नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:  Big News Alert! Darbhanga की किशोरी से हैवानियत, 9 दरिंदों ने किया Gang Rape
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें