Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| सैलाब काबू में है…मगर, नाव की दुश्वारी कायम है…| जहां, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में बाढ़ के जलस्तर में कमी होने से लोगों को कुछ राहत मिली है। लेकिन, आवागमन यथावत है। अभी भी सबसे ज्यादा इटहर पंचायत के चौकिया, लक्ष्मिनिया, विशुनिया, जिमराहा तथा (Flood situation under control in Kusheshwarsthan of Darbhanga) उजुआ सिमरटोका पंचायत के गईजोरी के लोगों को नाव से नदी पार करने के बाद पुनः अपनी साधन से मुख्य्यलय जाते हैं।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| कमला बलान और कोसी नदी… बाढ़ इलाके का दौरा
इधर, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ इलाके का दौरा गुरुवार को अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन विभाग सलीम अख्तर, वरीय प्रभारी वृष भानू, बीडीओ किशोर कुमार पूर्वी अंचल के सीओ गोपाल पासवान कुशेश्वरस्थान के सीओ राकेश कुमार सिंह यादव ने कोला, उसरी के कमला बलान एवं कोसी नदी का निरीक्षण किया।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| बाढ़ अभी नियंत्रण में है
निरीक्षण कर में लौटने के बाद उन्होंने बताया कि बाढ़ अभी नियंत्रण में है। बाढ़ से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी है, इसको लेकर सीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके बाद उन्होंने सीएससी का औचक निरीक्षण किया।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| जिला प्रभारी सलिम अख्तर ने बताया
निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सलिम अख्तर ने बताया कि बाढ़ के दौरान पीड़ितों को इलाज से सम्बंधित दवाइयों का भंडारण जिसमे सांप काटने तथा कुत्ते काटने सहित अन्य दवाओं का उपलब्धता की जानकारी सीएससी प्रभारी डॉ. भगवान दास से लिया। मौके पर सीएससी के सभी चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे।