

Darbhanga News: Flood News: Darbhanga News: Flood News: मिलेगीं बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा, चना, चीनी, गुड़, माचिस, मोमबत्ती, ORS के साथ चावल, दाल, आलू|
जिला स्तर पर सूखा राहत कोषांग, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार करेंगे अगुवाई
इसको लेकर, जिला स्तर पर सूखा राहत कोषांग बनाया गया है। इस कोषांग के बतौर प्रभारी डीडीसी चित्रगुप्त कुमार रहेंगे। इन्हें, कोषांग का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। साथ ही, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सूखा राशन पैकेट में डाली गयी सामग्री की गुणवत्ता की जांच भी करेंगे।
बाढ़ पीड़ित परिवारों को सूखा राहत में चूड़ा, चना,चीनी,गुड़ माचिस, मोमबत्ती और ओआरएस का पैकेट दिया जाएगा। बाढ़ पीड़ित परिवारों को फूड पैकेट में चावल, दाल, आलू, नमक एवं हल्दी का पैकेट भी दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच वितरण के लिए ड्राई राशन/फूड पैकेट तैयार करने के लिए जिला स्तर पर सूखा राहत कोषांग बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सूखा राहत कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी चित्रगुप्त कुमार, उप विकास आयुक्त, दरभंगा को बनाया गया है।







