back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News|Biraul News| बिरौल प्रखंड के दो पंचायतों की मुख्य सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी

spot_img
spot_img
spot_img

शंकर सहनी, Darbhanga News|Biraul News| बिरौल प्रखंड के दो पंचायतों की मुख्य सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी। जहां, बिरौल प्रखंड के दो पंचायत किरतपुर और झगरुआ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क झगरुआ रनपरती के समीप लगभग बीस फीट मुख्य सड़क पर बाढ़ की पानी का बहाव तेज होने से दोनों पंचायत के लोगों की सड़क संपर्क (Flood water rises on the main road of two panchayats of Darbhanga) टूटने की कगार पर। दोनों पंचायत के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

Darbhanga News|Biraul News|इसी जगह पर हर साल पहले सड़क संपर्क टूटते हैं।

जानकारी के अनुसार, इसी जगह पर हर साल पहले सड़क संपर्क टूटते हैं। इस जगह पर पंचायत के जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देने के कारण दोनों पंचायत के लोगों को हर साल यह झेलना पड़ता हैं। जबकि झगरुआ पंचायत के लोग इसी सड़क से पीएचसी किरतपुर जाते हैं। यदि समय रहते इस जगह पर रोड़ा नहीं गिराया गया तो लोगों को जाने लिए सिर्फ नाव ही सहारा रह जाएंगे।

Darbhanga News| Biraul News| सड़क किनारे दोनों तरफ लगभग दस फीट गड्ढे हैं

किरतपुर पंचायत के वार्ड 9 निवासी दुर्गी देवी, सुंदर चौपाल, आनंद चौपाल सहित कई लोगों ने बताया कि इस सड़क से हम लोग अपने दैनिक काम से लेकर इमरजेंसी में झगरुआ ही दवा लाने के लिए जाते हैं। लेकिन रनपरती के समीप मुख्य सड़क पर तीन चार फीट पानी हो जाने से जान जोखिम में डालकर जाने के लिए बेबस हैं। क्योंकि सड़क किनारे दोनों तरफ लगभग दस फीट गड्ढे हैं।

Darbhanga News| Biraul News| बीडीओ युसूफ सिराज ने बताया

और पानी का बहाव तेज होने के कारण गड्ढे में बहने का भय रहते हैं। जबकि झगरुआ पंचायत के वार्ड 12 निवासी लाल मोहम्मद,रविना खातुन सहित कई लोगों ने बताया कि अस्पताल जाने के लिए यही सड़क है। अब पानी में चल कर जाने के लिए बेबस हैं।रात के समय अस्पताल पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर दूर घुमकर कोशी बांध होते हुए जाना पड़ेगा।इस संबंध में बीडीओ युसूफ सिराज ने बताया कि स्थल देखबा लेते है। और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| 3 जुलाई सुबह 07.30 बजे से नहीं मिलेंगी इन इलाकों को बिजली
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें