कुशेश्वरस्थान पूर्वी। तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के सपीही गांव से सेवका की ओर जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति बाढ़ की तेज धारा में बह गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और परिजनों में कोहराम का माहौल है।
तेज धारा में फिसले वृद्ध, गहरे पानी में समा गए
मिली जानकारी के अनुसार, सपही टोल (तिलकेश्वर वार्ड संख्या 8) के निवासी बालेश्वर मुखिया (उम्र लगभग 50 वर्ष) शुक्रवार को सेवका गांव की ओर जा रहे थे।
रास्ते में बाढ़ का पानी भरा होने के कारण उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी की धारा में बह गए।
प्रशासन सक्रिय, पहुंची NDRF टीम
घटना की सूचना मिलते ही सीओ गोपाल पासवान और तिलकेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
सीओ ने बताया —
“एनडीआरएफ टीम को सूचना दे दी गई है,
टीम पहुंचते ही सर्च अभियान शुरू किया जाएगा।”
फिलहाल स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण मिलकर तलाश जारी रखे हुए हैं।
ग्रामीणों ने की देर शाम तक तलाश
स्थानीय ग्रामीणों ने शाम तक लगातार खोजबीन की, लेकिन अब तक बालेश्वर मुखिया का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इधर, परिजनों में मातम छाया हुआ है और पूरे गांव में गम का माहौल है।