Darbhanga News | महिनाम का बनखत आम गाछी बना था शराब तस्करों का सेफ जोन जहां Swift Dezire से पहुंचा Uttar Pradesh का तस्कर। मगर, किसे करने वाला था विदेशी शराब के जखीरे का डिलेवरी यह सुनकर …चौंक जाएंगें आप? जहां बेनीपुर के बहेड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के महिनाम स्थित बनखत आम गाछी से विदेशी शराब के साथ साथ शराब तस्कर सहित एक उजले रंग का स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया।
Darbhanga News | थाना अध्यक्ष चंद्र कांत गौरी को लगी भनक…विदेशी उतरने वाला है…
थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मद्धनिशेद पटना से गुप्त सूचना मिली कि बहेड़ा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विदेशी शराब उतरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी के साथ महिनाम गांव स्थित बनखत आम गाछी पहुंच नाकाबंदी कर उक्त शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
Darbhanga News | इसी गांव का निकला तस्कर
उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर शराब तस्कर ने बताया कि उक्त गांव के ही एक शराब तस्कर को शराब पहुंचाने आये थे। उन्होंने अपना नाम कुणाल कुमार पिता याद राम उत्तर प्रदेश के कासगंज ग्राम बहुरा के रहने वाला है। थाना अध्यक्ष ने जब्त की गयी कुल विदेशी शराब कि संख्या रोयल ब्लू गोल्ड 750 एम एल 19 पीस,375 एम एल 96 पीस,180 एम एल 237पीस कुल 92.91 लीटर शराब के अलावा एक स्विफ्ट डिजायर नम्बर बी आर 01ए वाई 8100 नम्बर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया।
Darbhanga News | पीएस आई बसंत कुमार, श्याम सुंदर सिंह, बी बी एन सिंह का बहुत बड़ा योगदान
उन्होंने बताया कि शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाले टीम में पीएस आई बसंत कुमार, श्याम सुंदर सिंह, बी बी एन सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा। गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है।