
दरभंगा के शारदा महाविद्यालय में बड़ा बदलाव, नई कमेटी बनी –छात्रों के अभिभावकों को भी जगह। घनश्यामपुर कॉलेज में सर्वसम्मति से बनी नई समिति, प्रो. अनुपमा और प्रियंका झा भी शामिल। डॉ. शंभू कुमार यादव की अध्यक्षता में नई शासी निकाय गठित। देखें पूरी लिस्ट किसे मिला पद@रूपेश मिश्रा, घनश्यामपुर,दरभंगा देशज टाइम्स।
Highlights) नई समिति में इन्हें मिला भरपूर मौका
घनश्यामपुर प्रखंड स्थित राम जानकी राधा कृष्ण शारदा महाविद्यालय में नई शासी निकाय गठित। बैठक की अध्यक्षता डॉ. शंभू कुमार यादव ने की। नई समिति में शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक और पूर्व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
राम जानकी राधा कृष्ण शारदा महाविद्यालय, घनश्यामपुर में नई शासी निकाय का गठन
घनश्यामपुर/दरभंगा देशज टाइम्स। राम जानकी राधा कृष्ण शारदा महाविद्यालय, घनश्यामपुर में शनिवार को नई शासी निकाय (Governing Body) का गठन किया गया। यह बैठक महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष में हुई, जिसकी अध्यक्षता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नियुक्त अध्यक्ष डॉ. शंभू कुमार यादव ने की।
सर्वसम्मति से गठित नई समिति
बैठक में सर्वसम्मति से नई समिति का गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित सदस्यों को शामिल किया गया। इसमें–
प्राचार्य सह सचिव – प्रो. विष्णुदेव झा, शिक्षक प्रतिनिधि – प्रो. विजय शंकर झा, शिक्षिका प्रतिनिधि – प्रो. अनुपमा कुमारी, शिक्षकेतर कर्मचारी प्रतिनिधि – भगवान भूषण मिश्र, छात्र अभिभावक प्रतिनिधि – अजीब कुमार मिश्र, छात्रा अभिभावक प्रतिनिधि – प्रियंका झा, अनुसूचित जाति/जनजाति सदस्य – श्रवण राम शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संयोजन प्रो. प्रकाश चंद्र राय ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रो. डॉ. रमेश यादव, पूर्व प्राचार्य प्रो. हरिश्चंद्र ठाकुर समेत महाविद्यालय के कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।