उत्तम सेन गुप्ता, बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत अन्तर्गत नवटोल गांव में पुलिस ने सेवानिवृत्त चौकीदार के पुत्र के घर पर छापेमारी कर विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस की भनक लगते ही उसका पुत्र घर से फरार हो गया।
एएलटीएफ के अवर निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस को नवटोल गांव के सेवानिवृत्त चौकीदार के बड़े पुत्र चौधरी मुखिया अपने घर में शराब का स्टॉक करने के बाद उसे होम डिलीवरी का अवैध कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली थी।
इसके आधार पर छापामारी करने पर उसके घर में छुपा कर रखा हुआ 750 एम एल का 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस के आने की भनक से शराब का अवैध कारोबारी चौधरी मुखिया फरार हो गया।
पुनि सह थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि एएलटीएफ के पदाधिकारी के द्वारा दिये गए प्रतिवेदन के आधार पर चौधरी मुखिया के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआई आर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।